कश्मीर | इन दिनों शूट हो रही फिल्म द कश्मीर फाइल्स की शूटिंग में ऐक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने तबीयत बिगड़ने के बावजूद काम जारी रखा, जो इस उम्र में भी उनके हौसले की मिसाल पेश करता है। निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि हम शूटिंग कर रहे थे और एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस था। सब मिथुन चक्रवर्ती के किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित था लेकिन पेट में अचानक संक्रमण होने से वह खड़े होने की स्थिति में भी नहीं थे। फिर उन्होंने थोड़ा आराम किया और समय गंवाए बगैर शूटिंग पूरी की। उनकी स्थिति में कोई शूटिंग की कल्पना नहीं कर सकता था। मिथुन का यही जोश है कि वह एक सुपरस्टार के दर्जे तक पहुंचे। विवेक ने कहा कि उन्होंने तबीयत खराब होने के बावजूद मुझसे पूछा कि आपकी शूटिंग सही चल रही है ना, आपकी शूटिंग रुक तो नहीं रही। विवेक अग्निहोत्री के अनुसार कश्मीर फाइल्स कश्मीरी हिंदुओं की दुर्दशा को सामने लाएगी। इसमें अनुपम खेर भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म 2021 में रिलीज होगी।