The government needs to print more currency notes to improve the economy Uday Kotak suggested

अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए सरकार को ज्यादा करेंसी नोट छापने की जरूरत, उदय कोटक ने दिया सुझाव

कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन और एमडी उदय कोटक ने महामारी के चलते देश की अर्थव्यवस्था पर खराब असर पड़ने से चिंता जताई है। उन्होंने सरकार को देश में और अधिक करेन्सी नोट छापने का सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि, “मेरे विचार से सरकार के लिए ये समय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की मदद से अपनी बैलेन्स शीट बढ़ाने का है। आरबीआई को इसके लिए और अधिक करेन्सी नोटों की छपाई करने की जरुरत है। समय आ गया है कि अर्थव्यवस्था की बेहतरी के लिए हम जल्द से जल्द ये कदम उठाए। अगर हम इस समय ये नहीं करेंगे तो कब करेंगे।”

उदय कोटक ने साथ ही कहा कि ये दो तरीके से हो सकता है, एक उन तक सहायता पहुंचाई जाए जो गरीब है और जिनके पास सबसे कम साधन उपलब्ध हैं। साथ ही जिन सेक्टर में कोरोना महामारी के चलते बेहद ज्यादा असर पड़ा है उन्हें भी आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। जिस से उनमें काम करने वाले लोगों की नौकरी पर कोई असर ना पड़े।

उदय कोटक ने कहा कि महामारी के चलते देश में बिजनेस की दो कैटेगरी बन गयी हैं। एक वो जिन पर कोविड के चलते कम असर पड़ा है और वो इस महामारी में भी अपने को बचाए रखने में सफल होंगे। दूसरे वो बिजनेस है जिन्हें अपनी संरचना में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। कोविड के चलते बिजनेस मॉडल में इतना बदलाव आया है कि अब ये इस समय उतने व्यावहारिक नहीं नजर आते।

Scroll to Top