The fall did not stop gold became cheaper by Rs 8750 silver fell by Rs 2600

थम नहीं रही गिरावट, सोना 8750 रुपये तक हुआ सस्ता ,चांदी 2600 रुपये टूटी

नई दिल्ली : MCX पर सोने का अगस्त वायदा करीब 125 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमजोरी के साथ कारोबार करता दिख रहा है. सोना वायदा इस समय 47450 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. अगस्त सोना वायदा इस हफ्ते करीब 650 रुपये कमजोर हुआ है.

इस हफ्ते सोने की चाल (19-23  जुलाई)
दिन                      सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार                 48094/10 ग्राम
मंगलवार                47876/10 ग्राम
बुधवार                  47573/10 ग्राम
गुरुवार                  47450/10 ग्राम (ट्रेडिंग जारी)

बीते हफ्ते सोने की चाल (12-16  जुलाई)
दिन                      सोना (MCX अगस्त वायदा)
सोमवार                  47774/10 ग्राम
मंगलवार                47889/10 ग्राम
बुधवार                   48299/10 ग्राम
गुरुवार                   48400/10 ग्राम
शुक्रवार                 48053/10 ग्राम

सोना उच्चतम स्तर से करीब 8750 रुपये सस्ता
पिछले साल कोरोना संकट की वजह से लोगों ने सोने में जमकर निवेश किया था, अगस्त 2020 में  MCX पर 10 ग्राम सोने का भाव 56191 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था. अब सोना अगस्त वायदा MCX पर  47450 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8750 रुपये सस्ता मिल रहा है.

MCX Silver: चांदी का सितंबर वायदा भी इस हफ्ते लगातार कमजोर हुआ है. पिछले हफ्ते तक चांदी वायदा 68000 रुपये के ऊपर ट्रेड कर रहा था, लेकिन इस  हफ्ते ये 67000 के नीचे भी फिसल गया. फिलहाल चांदी वायदा 100 रुपये प्रति किलो से ज्यादा कमजोरी के साथ कारोबार कर रहा है, लेकिन भाव 67,000  रुपये के ऊपर हैं. बीते एक हफ्ते में चांदी वायदा 2600 रुपये कमजोर हुआ है.

इस हफ्ते चांदी की चाल
दिन                  चांदी (MCX सितंबर – वायदा)

सोमवार                 67246/किलो
मंगलवार               66606/किलो
बुधवार                  67137/किलो
गुरुवार                  67020/किलो (ट्रेडिंग जारी)

बीते हफ्ते चांदी की चाल
दिन                  चांदी (MCX सितंबर – वायदा)

सोमवार                69375/किलो
मंगलवार               69081/किलो
बुधवार                  69619/किलो
गुरुवार                 69681/किलो
शुक्रवार                68319/किलो

चांदी अपने उच्चतम स्तर से 12950 रुपये सस्ती
चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79,980 रुपये प्रति किलो है. इस हिसाब से चांदी भी अपने उच्चतम स्तर से करीब 12950 रुपये सस्ती है. आज चांदी का जुलाई वायदा 67020 रुपये प्रति किलो पर है.

सर्राफा बाजार में सोना मंगलवार को करीब 100 रुपये महंगा हुआ, 10 ग्राम सोने का रेट मंगलवार को 48222 रुपये रहा, जबकि इसके पहले सोमवार को ये 48126 रुपये था. 1 किलो चांदी के रेट सर्राफा बाजार में कम हुए हैं. मंगलवार को 1 किलो चांदी का रेट 66980 रुपये रहा, जबकि सोमवार को भाव 67790 रुपये था. बकरीद की वजह से सर्राफा मार्केट बुधवार को बंद थे.Gold, Silver Rate Update, 22 July 2021: इस हफ्ते की शुरुआत से ही सोने और चांदी की कीमतों में जो गिरावट शुरू हुई, वो अबतक जारी है. सोना इस हफ्ते सोमवार को 48,000 रुपये के ऊपर बंद हुआ था, लेकिन अब ये 47,000 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इधर चांदी बी 67,000 रुपये प्रति किलो के आस-पास ट्रे़ड कर रही है.

Scroll to Top