The effect of Russia's military action on Ukraine, there was mourning in the stock market, the stock market closed with the biggest fall since 23 March 2020

रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई का असर , शेयर बाजार में मातम पसरा, 23 मार्च 2020 के बाद सबसे बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार

रूस के यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के बाद शेयर बाजार में सुनामी आ गई है. सुबह भारतीय शेयर बाजार में वैसे ही भारी गिरावट के साथ खुले थे. किन दोपहर बार बाजार में फिर से और ज्यादा भंयकर गिरावट लौटी. आज का कारोबार बंद होने पर सेंसेक्स 2788 अंकों की गिरावट के साथ 54,445 तो निफ्टी 842 अंकों की गिरावट के साथ 16,218 अंकों पर बंद हुआ है.

बाजार में अबतक की सबसे बड़ी गिरावट
23 मार्च 2020 के बाद बाजार में प्वाइंट्स के मामले में ये सबसे बड़ी गिरावट है. तब कोरोना महामारी के पहले लहर के दस्तक देने के चलते और लॉकडाउन लगने के डर के चलते शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई थी. यानि भारतीय शेयर बाजार के इतिहास में प्वाइंट्स के लिहाज से गुरुवार की गिरावट सबसे बड़ी गिरावट है.

निफ्टी में करीब 5 फीसदी की गिरावट 
शेयर बाजार में आए गिरावट के सुनामी में कोई भी सेक्टर नहीं बच पाया. बैंकिंग सेक्टर से लेकर मिड कैप और स्मॉल कैप के शेयरों में भी बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी के सभी 50 शेयर लाल निशान में बंद हुए.  सेंसेक्स के भी सभी 30 शेयर लाल निशान में बंद हुए हैं. आज की गिरावट में निवेशकों की 9 लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति खाक हो गई. बाजार के लिए सबसे बड़ी गिरावट टाटा मोटर्स में देखी गई. टाटा मोटर्स 10 फीसदी गिरकर 428 रुपये पर बंद हुआ है.

Scroll to Top