Tennis: Bencich wins gold for Switzerland

टेनिस: बेनसिच ने जीता स्विट्जरलैंड के लिए स्वर्ण

टोक्यो। स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिच ने शनिवार को यहां चेक गणराज्य की माकेर्टा वोड्रोसोवा को हराकर टोक्यो ओलिंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता का महिला एकल का स्वर्ण पदक जीता। बारहवीं वरीयता प्राप्त बेनसिच ने फाइनल में वोड्रोसोवा को 7-5, 2-6, 6- 3 से हराकर अपने करियर का पहला बड़ा खिताब जीता। बेनसिच के पास दूसरा स्वर्ण पदक जीतने का भी मौका है। रविवार को वह अपनी स्विस जोड़ीदार विक्टोरिया गोलुबिच के साथ महिला युगल के फाइनल में उतरेगी। स्वर्ण पदक के लिये उनका मुकाबला चेक गणराज्य की बारबोरा क्रेजिसकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा से होगा।

कांस्य पदक के मुकाबले में भी हारे जोकोविच

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को टोक्यो ओलिंपिक के टेनिस मुकाबलों में कांस्य पदक मैच में स्पेन के पाब्लो कारेनो बुस्ता से शनिवार को हार का सामना करना पड़ा। इस साल आॅस्ट्रेलियन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन के रूप में 3 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके जोकोविच गोल्डन ग्रैंड स्लेम के इरादे से टोक्यो में उतरे थे, लेकिन उन्हें कोई पदक हासिल नहीं हुआ। जोकोविच को कारेनो बुस्ता के हाथों 4-6, 7-6, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Scroll to Top