Team India reduced to 217 runs, New Zealand lost 2 wickets for 101

217 रन पर सिमटी टीम इंडिया,न्यूजीलैंड ने १०१ पर गंवाए 2 विकेट

साउथैम्पटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का तीसरा दिन न्यूजीलैंड के नाम रहा। काइल जैमीसन ने 5 विकेट लेकर टीम इंडिया की पारी को 217 रन पर समेट दी। इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अर्धशतकीय पारी खेलकर न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड की टीम ने खेल खत्म होने तक 2 विकेट गंवाकर 101 रन बना लिए हैं। इस लिहाज से भारतीय टीम 116 रन से आगे है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन 12 और रॉस टेलर बगैर खाता खोले नाबाद हैं। डेवॉन कॉनवे ने 54 और टॉम लाथम ने 30 रन की पारी खेली। टीम इंडिया के लिए स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर ईशांत शर्मा ने 1-1 विकेट लिया। डेवॉन कॉनवे को ईशांत शर्मा ने शमी के हाथों कैच कराया। भारतीय टीम ने तीसरे दिन 3 विकेट गंवाकर 146 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम ने 71 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए। कप्तान विराट कोहली ने 44 और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने 49 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा ने 34, शुभमन गिल ने 28, रविचंद्रन अश्विन ने 22 रन बनाए।

नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल होगा

फाइनल में आईसीसी ने रिजर्व डे भी रखा है। पहला दिन धुलने के बाद 4 दिन में नतीजा नहीं निकला तो रिजर्व डे का इस्तेमाल किया जाएगा। बारिश से हुए समय के नुकसान की भरपाई के लिए 23 जून को रिजर्व डे रखा है। जितने समय का नुकसान होगा, रिजर्व डे पर उतना ज्यादा समय बढ़ाया जाएगा। इसकी घोषणा मैच रेफरी मैच का 5वां दिन खत्म होने से एक घंटे पहले करेंगे।

काइल जैमिसन ने 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

न्यूजीलैंड के 6 फिट 8 इंच के गेंदबाज काइल जैमीसन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। वे न्यूजीलैंड के लिए पहले 8 टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड जैक कॉवी के नाम था। उन्होंने 1937 से 1949 के बीच कीवी टीम के लिए अपने पहले 8 टेस्ट में 41 विकेट लिए थे। जैमीसन ने भारत के 5 खिलाड़ियों को आउट किया। इसी के साथ वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा बार पारी में 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने जनवरी 2020 में भारत के खिलाफ टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक उन्होंने 8 टेस्ट में 5 बार पारी में 5 विकेट लिए।

Scroll to Top