Tarak Mehta's inverted glasses: the show may soon get a new mercy ban, producer Asit Modi offers this dancer

तारक मेहता का उल्टा चश्मा: शो को जल्द ही मिल सकती है नई दया बैन, प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिया इस डांसर को ऑफर

मुंबई: तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैं स के  लिए  एक अच्छी खबर है। जल्द ही शो में दया बैन का कैरेकटर वापस लौट सकता है। लेकिन हमेशा से दया बेन के कै रेकटर में नजर आ रही दिशा शो में वापस नहीं लौट रहीं।  बल्कि शो के मेकर्स को एक नया चहरा मिल गया हैं।

दरअसल, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के 3000 एपिसोड हाल ही में पूरे हुए हैं। इस अवसर पर शो की टीम डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के सेट पर जश्न मनाने पहुंची। इस दौरान जब कंटेस्टेंट रुतुजा जुन्नारकर और कोरियोग्राफर आशीष पाटिल ने ‘बेबी डॉल’ गाने पर परफॉर्मेंस दी, तो इसे देखकर सभी को दया बेन की बहुत कमी महसूस हुई। असल में रुतुजा ने दया बेन को बिल्कुल असली रूप में प्रस्तुत करके सभी को चौंका दिया।

रुतुजा जुन्नारकर ने जब दया बेन बनकर अपना एक्ट किया, तो उनकी परफॉर्मेंस देखकर सभी हैरान रह गए। जेठालाल उर्फ दिलीप जोशी ने कहा, एक सेकेंड के लिए तो मुझे लगा जैसे दिशा जी (दया बेन) यहां डांस कर रही हैं। जिस तरह से रुतुजा मंच पर आई और डांस किया, यह बिल्कुल वैसा ही है, जिस तरह दिशा वकानी करती हैं। इसमें उनके पहनावे और छोटी-छोटी बातों पर बहुत ध्यान दिया गया और मुझे वाकई ऐसा लगा जैसे दिशा जी यहां परफॉर्म कर रही हैं।

रुतुजा जुन्नारकर की इस परफॉर्मेंस पर सिर्फ दिलीप जोशी ने ही रिऐकशन नहीं दी है। इस पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी भी बेहद इम्प्रेस हुए है। उन्होंने कहा, क्या एक्सप्रेशन है। जब एक्सप्रेशन के साथ डांस होता है, तो बहुत मजा आता है। गरबा के साथ आपने जो बीच में अलग-अलग स्टेप्स किए हैं, जो अक्सर हमारी दया भाभी करती हैं। कुछ करते-करते अलग जगह पर बह जाती हैं। मैं आज इस मंच से एक चीज लेकर जाना चाहता हूं – आप यह दया भाभी (रुतुजा) को हमारे शो में दे दीजिए।

असित मोदी आगे कहते हैं  की, हमारी दिशा वकानी ने इस किरदार के लिए बहुत मेहनत की थी और आज भी हम सब अपने शो में उनकी कमी महसूस कर रहे हैं, तो अगर कभी ऐसा लगा तो मैं आपसे (रुतुजा) गुजारिश करूंगा, क्या लगता है जेठा भाई?” इस पर दिलीप जोशी ने तुरंत जवाब दिया, “एक छोटा ऑडिशन ले ही लो, मौका भी है दस्तूर भी।

Scroll to Top