Take OTT subscription in offers so be careful you may feel addicted to binge watch

ऑफर्स में ले रहें OTT सब्सक्रिप्शन,तो हो जाएं सावधान, लग सकती है बिंज वॉच की लत

इंटरनेट के बढ़ते इस्तेमाल का कुछ फायदा हुआ है, तो कहीं नुकसान भी हो रहा है। कोरोना काल में जहां इंटरनेट सब्सक्रिप्शन में इजाफा हुआ है तो वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने भी अट्रेक्टिव ऑफर्स  से कस्टमर्स को अपनी और आकर्षित किया। ऐसा ही एक आकर्षक ऑफर  देते हुए नेटफ्लिक्स ने अलग-अलग फेज में कई दिन के फ्री स्ट्रीम फेस्ट का आयोजन किया है। उनकी इस मार्केटिंग स्ट्रेटजी का मकसद अपने कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है, जिन्होंने स्ट्रीमिंग सर्विस को सब्सक्राइब नहीं किया है या शुरुआती दिनों के बाद अनसब्सक्राइब कर दिया गया है। इस फेस्ट को लेकर सायकेट्रिस्ट डॉ. सत्यकांत त्रिवेदी बचने की सलाह दे रहे हैं। उनका कहना हैं कि बिंज वॉच करने से मेंटल हेल्थ और मोबाइल एडिक्शन तेजी से बढ़ रहा है,जो काफी घातक है

दो दिन के लिए फिर नेटफ्लिक्स   हुआ फ्री, ऐसे करें एक्सेस

नेटफ्लिक्स ने हाल ही में स्ट्रीम फेस्ट के तहत भारत में दो दिन तक के लिए नेटफ्लिक्स फ्री दिया है। अब इसे बढ़ा दिया गया है। यानी एक बार फिर से दो दिन तक के लिए नेटफ्लिक्स फ्री  में देखा जा सकता है। इसके तहत 9 दिसंबर से 11 दिसंबर तक फ्री ऐक्सेस लोगों को दिया जा रहा है। गौरतलब है कि 5-6 दिसंबर को इससे पहले नेटफ्लिक्स  कर दिया गया था। आपको बस साइन अप करना होगा और अगर आप पहले से ही नेटफ्लिक्स सब्सक्राइबर हैं तो ये आपके लिए नहीं है।

सायकेट्रिस्ट की सलाह पर बिंज वॉच की लत से कैसे बचें

  • स्वयं को व्यस्त रखें :आजकल हर किसी को अपने मोबाइल फोन में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कौनसी नई वेब सीरीज आई है इस पर चर्चा करने से बचे। इसकी लत से बचना चाहते हैं तो अपने आप को दूसरे तरह के कामों में व्यस्त करने की कोशिश करें। ऐसे काम जिनके लिए आपको अपने फोन की मदद न लेनी पड़े।
  • दोस्तों के साथ समय बिताएं : पूरा समय मोबाइल में कुछ न कुछ देखते रहने से अच्छा है कि आप दोस्तों के बीच जाएं और उनके साथ खेलकूद और बातचीत में अच्छा समय बिताएं।
  • नोटिफिकेशन्स को बंद कर दें: मोबाइल फोन में ओटीटी प्लेटफॉर्म के नोटिफिकेशन की आवाज आने के साथ ही आप तुरंत अपना फोन हाथ में लेकर चेक करने लगते हैं । इससे बचने के लिए आपको नोटिफिकेशंस को ऑफ कर दें।
  • मोबाइल की सीमित आवश्यकता को समझें : आपका फोन केवल जरुरी कॉल करने और मैसेज भेजने का एक उपकरण मात्र है, इसका महत्व सीमित है। इसे इतना महत्व न दे जितना आप अपने मित्रों और परिवारजनों को भी नहीं दे पाते हैं।
Scroll to Top