Sunil Shetty gave daughter Athiya a special birthday wish shared an emotional post

सुनील शेट्टी ने बेटी अथिया को इस ख़ास अंदाज़ में किया बर्थ- डे विश, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गद एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी का आज जन्मदिन है. आज उनका 28वां जन्मदिन है. सुनील शेट्टी ने जन्मदिन के मौके पर अपनी बेटी अथिया के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज पोस्ट किया है. इसके साथ ही उन्होंने आथिया की एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की है. ये एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर है.

सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर बेटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,”टिया… जहां से मेरी जिंदगी शुरू होती है और प्यार कभी खत्म नहीं होता… मेरी प्यारी बेबी को जन्मदिन की शुभकमानाएं. मैं लाइफ का हर दिन आभार जताता कि मुझे तुम जैसा गिफ्ट मिला.” सुनील शेट्टी ने इसके साथ ही एक दिल वाला इमोजी भी शेयर किया.

 

View this post on Instagram

 

TIA …. where my LIFE begins and LOVE never ends …. happy birthday my baby … I thank life everyday for giving me the gift of YOU 🖤

A post shared by Suniel Shetty (@suniel.shetty) on Nov 4, 2020 at 10:34am PST

 

अथिया सुनील शेट्टीकी सबसे छोटी बेटी हैं और उनके काफी करीब हैं. सुनील सोशल मीडिया पर अक्सर आथिया के बचपन की साथ वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं. आथिया भी अपने पापा के साथ मस्ती वाली तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं. आथिया ने 2015 में निखिल आडवाणी की फिल्म ‘हीरो’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म में उनके अपॉजिट सूरज पंचोली थे और इसे सलमान खान फिल्म्स से प्रोड्यूस किया था. फिल्म फ्लॉप हुई थी.

Scroll to Top