Student dialogue: CM Shivraj narrated the story of Eklavya to the students, said - we can do everything with a strong will

विद्यार्थी संवाद : सीएम शिवराज ने छात्रों को सुनाई एकलव्य की कहानी, कहा -दृढ़ इच्छा से हम सब कुछ कर सकते हैं

भोपाल। परीक्षाओं के नतीजों के आने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के छात्रों से संवाद किया। हर साल की तरह इस बार भी सीएम शिवराज ने छात्रों से उनकी पढ़ाई और आने वाली शिक्षा से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की। लेकिन इस बार यह कार्यक्रम वर्चुअली आयोजित किया गया। वर्चुअली कार्यक्रम सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार और स्कूल  शिक्षा  विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम शिवराज ने कोरोनाकाल में बच्चों की आॅनलाइन पढ़ाई से लेकर उनकी हॉबी और कैरियर को लेकर सवाल किए। इसके बाद सीएम ने आॅनलाइन क्लासेस में पढ़ाई करते हुए टॉपर आए छात्रों को बधाई दी साथ ही बिना शिक्षक के पढ़ाई कर सफल होने वाले छात्रों को भी शुभकामनाएं दी।

कोरोनाकाल में बिना शिक्षकों के पढ़ाई करने पर सीएम शिवराज ने छात्रों को एकलव्य की कहानी सुनाई। उन्होंने बताया कि गुरू के बिना भी शिक्षा हासिल की जा सकती है। उन्होंने कहानी सुनाने के बाद कहा कि बच्चों यदि ऐसी परिस्थिती बन जाए और सिखाने वाला न मिले तो भी दृढ़ इच्छा से हम यह सब भी कर सकते हैं। वहीं, उन्होंने आज वीर क्रांतिकारी उधम सिंह की पुण्यतिथि पर उनके बलिदान की कहानी भी सुनाई।

आज दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे सीएम शिवराज
छात्रों के संवाद कार्यक्रम के बाद वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से छिन्दवाड़ा में 4.32 करोड़ की लागत से 4146 दिव्यांगों को सहायता उपकरण वितरण करेंगे। वहीं दोपहर करीब ढाई बजे स्टेट हैंगर भोपाल से दिल्ली के लिए रवाना होगा। ऐसी जानकारी मिली है कि दिल्ली जाकर सीएम शिवराज सिंह चौहान वहां वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे।

Scroll to Top