Started oxygen langar service at gurudwara, mishail persists in difficult times

गुरुद्वारे में शुरू की ऑक्सीजन लंगर सेवा, मुश्किल वक्त में कायम की मिशाल

कोरोना के इस मुश्किल दौर से लड़ने के लिए कुछ लोग अपने स्तर से मदद करने में लगे हुए हैं। इसी बीच दिल्ली राजधानी से सटे हुए गाजियाबाद में एक गुरुद्वारे ने अनोखी पहल शुरू की है। जिसके तहत गुरुद्वारा ऑक्सीजन लंगर सेवा दे रहा है। गाजियाबाद के इंदिरापुरम गुरुद्वारे ने कोरोना संक्रमण के चलते मरीजों के इलाज के लिए हो रही ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए ऑक्सीजन लंगर सेवा शुरू की है।

इस संस्था का कहना है कि, जिन लोगों को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, वह लोग इंदिरापुरम इलाके में स्थित गुरुद्वारे में पहुंचे और उन्हें वहीं पर ऑक्सीजन लगाई जाएगी। संस्था की टीम अपने स्तर से सिलिंडर रिफिल कर यहां इंतजाम करने में जुटी है। गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने बताया कि “हम सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं।”

गुरुद्वारे की संस्था ने गाजियाबाद प्रशासन से भी मदद की अपील की है। गुरप्रीत सिंह ने कहा कि मेरी गाजियाबाद के डीएम और वी.के.सिंह जी से अपील है कि आप हमें बैकअप के लिए 20-25 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएं, 25 सिलेंडर से हम 1,000 लोगों की जिंदगी बचाएंगे। कोरोना के चलते संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन की बहुत कमी हो रही है। जिसकी वजह से कई लोग की जान भी जान जा चुकी है। इस बीच गुरुद्वारे की इस पहल की हर कोई तारीफ कर रहा है।

Scroll to Top