मुंबई: हर साल टीवी ‘क्वीन’ एकता कपूर (Ekta kapoor) ने दिवाली के ख़ास मौके पर दिवाली पार्टी ऑर्गनाइज। इस बार कोरोना महामारी के बीच इस पार्टी को ऑर्गनाइज किया गया। इसी के चलते दिवाली पार्टी में पिछले सालों के मुकाबले कम मेहमान नजर आए। लेकिन ग्लैमर और एन्जॉयमेंट में किसी भी तरह की कमी नहीं रही।
ग्लैमर की बात की जाए तो अब सोशल मीडिया पर एकता की पार्टी की जमकर चर्चा हो रही है। यहां छोटे परदे के बड़े सितारों ने शिरकत की।
पार्टी में एक्ट्रेस मौनी रॉय से लेकर अनीता हसनंदानी, रिद्धि डोगरा, कपल करण पटेल और अंकिता भार्गव नजर आए। एकता कपूर की खास दोस्त अनीता हसनंदानी इस दिवाली पार्टी में अपने पति संग पहुंचीं। ट्रेडिशनल लुक में नजर आई अनीता प्रेग्नेंट हैं। वहीं उनके पति अनीता रोहित रेड्डी ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखे।