Speed ​​of uncontrollable corona again in the country 18327 new cases 108 deaths in last 24 hours

देश में फिर बेकाबू कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटे 18,327 नए मामले, 108 की मौत

नई दिल्ली : देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार एक बार फिर से तेज होने लगी है. महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में तमाम प्रयासों के बावजूद स्थिति बेकाबू होती जा रही है. देश में आज कोरोना के 18 हजार 327 नए मामले सामने आए हैं जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 108 की मौत हुई है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वैक्सीनेशन का काम देश में जोरों से चल रहा है.

इधर, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने कहा- 5 मार्च तक कुल 22 करोड़, 6 लाख, 92 हजार 677 सैंपल की जांच की गई है. इनमें से शुक्रवार को ही 7 लाख 51 हजार 935 सैंपल की जांच की गई है. 16 जनवरी 2021 से भारत में कोरोना वैक्सीन लगाने की मुहिम की शुरुआत हो चुकी है. वहीं, अब 1 मार्च से आम लोगों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है.

सरकार की गाइडलाइन्स के मुताबिक, फिलहाल वैसे लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. इसके अलावा, 45 से ज्यादा उम्र के वैसे लोग जो किसी ना किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, उन्हें भी वैक्सीन दी जा रही है.

महाराष्ट्र में फिर बेकाबू हालात – महाराष्‍ट्र में कोरोना महामारी तेजी से पांव पसार रही है. बीते दिन शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के 10,216 नए मामले सामने आए हैं. पिछले लगभग पांच महीनों में एक दिन में संक्रमण के ये सबसे ज्यादा मामले हैं. राज्य में महामारी के मामलों की कुल संख्या अब 21 लाख 98 हजार 399 हो गई है.

राज्य में 17 अक्टूबर 2020 के बाद ऐसा पहली बार है कि एक दिन में संक्रमण के दस हजार से अधिक मामले आए हैं. इससे पहले राज्य में 17 अक्टूबर को 10,259 मामले आए थे. शुक्रवार को कोविड-19 से 53 और लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 52,393 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटे में 6,467 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई. राज्य में अब तक 20,55,951 लोग ठीक हो चुके हैं.

मुंबई में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 1,174 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 31 हजार 020 पर पहुंच गई है. जबकि, इस महामारी से तीन और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 11,495 पर पहुंच गई. पुणे शहर में 849 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिससे मामलों की संख्या बढ़कर 2 लाख 13 हजार 38 हो गई है. पुणे में इस महामारी से चार और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,587 हो गई है.

Scroll to Top