Sonia calls CWC meeting, will review five state assembly election results

सोनिया ने बुलाई CWC की बैठक, पांच राज्यों की विधानसभा चुनाव के नतीजों पर होगी समीक्षा

नई दिल्ली। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का बेहद खराब प्रदर्शन रहा। कई राज्यों में तो कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई। इसी की समीक्षा करने के लिए सोनिया गांधी ने सीडब्ल्यूसी की बैठक बुलाई है। हाल ही में बंगाल विधानसभा चुनाव में जी-जान मेहनत करने के बाद भी खाता नहीं खुल सका। केरल और असम में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा।  पुडुचेरी में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा जहां कुछ महीने पहले तक वह सत्ता में थी। तमिलनाडु में उसके लिए राहत की बात रही कि द्रमुक की अगुवाई वाले उसके गठबंधन को जीत मिली।

इससे पहले, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चार राज्यों और एक केंद्रशासित प्रदेश के हालिया विधानसभा चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को ‘निराशाजनक’ करार देते हुए कहा कि इस हार से सबक लेने की जरूरत है। उन्होंने कांग्रेस की चुनावी हार का उल्लेख करते हुए कहा, सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि सभी राज्यों में हमारा प्रदर्शनक निराशाजनक रहा है और मैं यह कह सकती हूं कि यह अप्रत्याशित है।

Scroll to Top