So beautiful that boys are chastising in the gym, searching for bodyguards, will pay lakhs of rupees

इतनी ज्यादा सुंदर की जिम में ताड़ते है लड़के, अंगरक्षक की खोज, देंगी लाखों रुपये की पेमेंट

जिम वर्कआउट लड़कियों और लड़कों दोनों के लिए फायदेमंद होता है. हालांकि शरीर को फिट रखना हर किसी की प्राथमिकता है, लेकिन फिर भी कई लड़कियां जिम जाने में थोड़ा असहज महसूस करती हैं. लड़कियों की जिम जाने को लेकर एक शिकायत रहती है कि लड़के उन्हें एक्सरसाइज करते हुए घूरते हैं जिसके कारण वो जिम में भी लोगों की नजरों से दूर नहीं भाग पातीं. ऐसा सिर्फ इंडिया में नहीं है बल्कि एक अमेरिकी मॉडल की भी यही शिकायत है.

जिम के लिए रखेंगी बॉडीगार्ड

अमेरिका की एक महिला का है कि वो इतनी खूबसूरत है कि लोग उसे जिम में ताड़ने लगते हैं. इस वजह से उसने बॉडीगार्ड रखने का मन बनाया है.

सोशल मीडिया पर फैमस है ये महिला

द सन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के एरिजोना में रहने वाली 37 साल की मोनिका हल्डट (Monica Huldt) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं. मोनिका अपने बेहद बोल्ड फोटोज से अपने फैंस का दिल जीतती हैं और उनका ओन्ली फैंस पर एडल्ट कंटेंट शेयर करने का अकाउंट भी है.

क्यू डर लगता है मर्दो से 

मोनिका का कहना है कि वो जिम में सुकून से एक्सरसाइज नहीं कर पातीं क्योंकि कम उम्र के पुरुषों से लेकर ज्यादा उम्र के मर्दों तक सभी उनसे फ्लर्ट करने की कोशिश करते हैं. वो एक हफ्ते में 5 बार जिम जाती हैं. उन्होंने कहा कि पहले वो एक बार यौन उत्पीड़न का शिकार हो चुकी हैं. इसलिए अब वो लोगों की विचित्र नजरों से बहुत डरने लगी हैं. उनके अंदर इतना कॉन्फिडेंस भी नहीं आता कि वो सबको फेस कर सकें. इसलिए अब उन्होंने बॉडीगार्ड को रखने का फैसला लिया है.

सैलरी लाखों में होंगी बॉडीगार्ड की 

मोनिका ने अपनी सिक्योरिटी के लिए एक बॉडीगार्ड रखने का निर्णय लिया है जो उनके साथ जिम भी आए और जब वो एक्सरसाइज करती रहें तो बॉडीगार्ड ध्यान दे कि कोई भी उनसे फ्लर्ट करने उनके पास ना आ सके. मोनिका ने बताया कि वो बॉडीगार्ड के लिए 3 हजार डॉलर महाने यानी 2,23,000 रुपये महीने से ज्यादा की सैलेरी देने को तैयार हैं.

Scroll to Top