Smugglers arrested in lockdown arrested with drugs worth Rs 2 lakh

लॉकडाउन में सक्रिय हुए तस्कर 2 लाख की ड्रग सहित गिरफ्तार…

क्राइम ब्रांच ने शातिर तस्कर समीर नशीला को एमडीएमए(ड्रग) सहित गिरफ्तार किया है। आरोपित से बरामद ड्रग की कीमत 2 लाख रुपये है। दो साथी इरफान और अरबाज पूर्व में गिरफ्तार हो चुके है। आरोपित लॉकडाउन में दोबारा सक्रीय हुआ था।

क्राइम ब्रांच एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपित का नाम समीर खान उर्फ नशीला पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी ग्रीन पार्क कॉलोनी है। ड्रग मामले की जांच कर रही टीम ने कुछ दिनों पूर्व देवास के इरफान और अरबाज को 15 लाख रुपये कीमती 150 ग्राम एमडीएमए सहित गिरफ्तार किया था।

आरोपित नशीला का नाम सामने आया तो घर से फरार हो गया। लॉक डाउन लगने के बाद आरोपित दोबारा सक्रीय हुआ और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से 2 लाख रुपये कीमती 20 ग्राम एमडीएमए मिली है। एएसपी के मुताबिक समीर खान भोपाल भागने की फिराक में था। पुलिस ने उसकी रैकी की और शास्त्री ब्रिज के समीप से पकड़ लिया।

Scroll to Top