SL vs IND: Manish Pandey may be out in the second ODI, know what will be today's playing XI

SL vs IND: दूसरे वनडे में मनीष पांडे हो सकते हैं बाहर, जानें क्या होगी आज की प्लेइंग XI

नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मुकाबला कोलंबों के प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। टीम इंडिया सीरीज का पहला मुकाबला जीतकर 1-0 से बढ़त बनाए हुए है। टीम की नजर आज का मुकाबला जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी। वहीं मेजबान श्रीलंका इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी। पहले मुकाबले में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए मनीष पांडे आज के मुकाबले के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं। उनकी जगह देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम में शामिल किया जा सकता है।

कप्तान शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ने पहले मुकाबले में भी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी। दोनों खिलाड़ी आईपीएल में भी दिल्ली के लिए ओपनिंग करते हैं। वहीं मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो मनीष पांडे को छोडकर सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा था। पांडे को चौथे स्थान पर जगह दी गई थी लेकिन वह उतने कारगर नहीं साबित हुए। ईशान किशन ने पहले मैच में शानदार डेब्यू किया और जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तूफानी अर्धशतक जड़ा। विकेट के पीछे भी वह काफी एक्टिव दिखे। ऐसे में उनकी जगह भी पक्की ही है। वहीं सूर्यकुमार यादव अपनी लय में ही नजर आए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और क्रुणाल को पहले मुकाबले में बैटिंग का मौका ही नहीं मिला।

बात की जाए अगर गेंदबाजी की तो इसमें कोई परिवर्तन नहीं देखने को मिल सकता है। गेंदबाजी की कमान अनुभवी तेज गेंदबाज और उपकप्तान भुवनेश्वर कुमार के हाथों में रहेगी। उनके अलावा दीपक चाहर फिर से मैच में उतर सकते हैं। वहीं स्पिन गेंदबाजी के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर टीम मैनेजमेंट फिर से भरोसा दिखा सकती है।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, (देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़ में से कोई एक), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), अविष्का फर्नांडो, मिनोद भानुका (विकेटकीपर), भानुका राजपक्षा, धनंजय डिसिल्वा, चरिथ असलंका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, इसरु उदाना, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन।

भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडीक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, नीतीश राणा, ईशान किशन, संजू सैमसन, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, कृष्णा गौतम, क्रुणाल पांड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।

श्रीलंका की टीम: दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डी सिल्वा (उप-कप्तान), अविष्का फर्नाण्डो, भानुका राजपक्षा, पथुम निसांका, चरित असालांका, वानेंदु हसारंगा, एशेल बंडारा, मिनोद भानुका, लाहिरु उडारा, रमेश मेंडिस, चामिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरान फर्नाण्डो, शिरान फर्नाण्डो, धनंजय लक्षण, इशान जयारत्ने, प्रवीम जयविक्रमा, कसुन रजीता, लाहिरु कुमारा, इसरु उडाना।

Scroll to Top