ड्रग स्कैंडल की जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) ने जिम-जिस्मफरोशी के अड्डे, पब, बार और स्कूल-कॉलेज की लड़कियों को कोकीन, एमडीएमए सप्लाई करने वाले अन्नान (ठेकेदार), तौसिफ को पकड़ा है। सरगना अदनान की मंदसौर में तलाश है। आरोपित की संभ्रांत परिवार की लड़कियों से दोस्ती है। उन्हें भी ड्रग की लत लगा चुका है। एएसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक, पुलिस अभी पूछताछ कर रही है।
बांग्लादेशी लड़कियों की खरीद-फरोख्त में गिरफ्तार सागर जैन और प्रीति जैन उर्फ आंटी ने श्रीनगर कांकड़ के अदनान का नाम कुबूला था। एसआइटी ने उसकी कॉल डिटेल निकाली तो पता चला कि वह रामकृष्णबाग कॉलोनी के अन्नान और तौसिफ के जरिए ड्रग सप्लाई करता है। बुधवार देर रात विजय नगर थाना टीआइ तहजीब काजी ने दोनों को पकड़ लिया। कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस मंदसौर पहुंची और अदनान के ठिकानों पर छापे मारे। जांच अफसरों के मुताबिक, अदनान पिछले दो वर्षों से ड्रग सप्लाई कर रहा है। उसका मुख्य अड्डा सागर जैन, आंटी, मोहित, आफरीन, आमरीन के देह व्यापार के अड्डे थे। ट्रेनर धीरज के माध्यम से जिम और सद्दाम के जरिए पब, बार व कैफे में ड्रग सप्लाई करता था। सद्दाम की कई लड़कियों से दोस्ती है। मूलत: रतलाम की रहने वाली एक लड़की को भी ड्रग की लत लगा दी थी।
लाखों की अफीम के साथ पकड़ाया था सप्लायर का पिता
एएसपी राजेश रघुवंशी के मुताबिक, अदनान का पिता डॉक्टर अंसार भी मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त में लिप्त है। करीब 12 साल पूर्व उसे रतलाम पुलिस ने लाखों की अफीम के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपित को इस केस में सजा हो गई और दोबारा तस्करी करने लगा। अदनान का संपर्क रतलाम और मंदसौर के तस्करों से है
रईस ने इंदौर को बनाया मुख्यालय, दिल्ली-मुंबई और पंजाब तक सप्लाई
सदर बाजार के कुख्यात तस्कर रईस के तार भी हैदराबाद के वेदप्रकाश व्यास से जुड़ रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने रईस के माध्यम से ही वेदप्रकाश, दिनेश अग्रवाल और उसके बेटे चीकू व भतीजे चिमन को 70 किलो एमडीएमए के साथ गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने रईस को हिरासत में ले लिया है। जांच अफसरों के मुताबिक, रईस वर्षों से एमडीएमए सप्लाई कर रहा है। पहले वह मुंबई से ड्रग लेकर आता था। लेकिन बाद में हैदराबाद के वेदप्रकाश से जुड़ गया और इंदौर से मुंबई, दिल्ली व पंजाब तक ड्रग भेजने लगा। उसने लक्जरी कार खरीद ली और मकान भी बना लिया।
बंबई बाजार, मल्हारगंज, चंदन नगर सहित अन्य क्षेत्रों में भी रईस की ड्रग बिकने लगी। आंटी उर्फ प्रीति जैन की गिरफ्तारी के बाद रईस का नाम सामने आया और एसआइटी ने उस पर इनाम घोषित कर दिया। इसी बीच क्राइम ब्रांच को खबर लगी कि रईस शातिर तस्कर विक्की और मोंटू पुरी गैंग से भी जुड़ा है। ढाई महीने पूर्व द्वारकापुरी में हुई ड्रग पार्टी में रईस शामिल था लेकिन वह फरार हो गया। क्राइम ब्रांच ने उसकी कॉल डिटेल निकाली और हिरासत में ले लिया।