नई दिल्ली: श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) बीते कई दिनों से मालदीव में हैं. मालदीव में ही उन्होंने बीते दिन अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया था. बीच साइड बर्थडे पार्टी के बाद अब श्रद्धा का वीडियो बीच साइड वेडिंग से सामने आया है. अरे हैरान न हों, हम श्रद्धा नहीं बल्कि उनके कजिन प्रियांक शर्मा की शजा मोरानी से शादी की बात कह रहे हैं. शादी के दौरान एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में श्रद्धा मजेदार डांस कर रही हैं
श्रद्दा कपूर (Shraddha Kapoor) ने वेलकम डांस किया है. इस वेलकम डांस में श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत (Siddhanth Kapoor) के साथ काफी फनी स्टाइल में डांस कर रही हैं. श्रद्धा के भाई सिद्धांत कपूर ने ये वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है. उन्होंने ये पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बर्थडे मूव्स मेरी रानी के साथ, बस भाई और शाजा के शादी के पल से थोड़ा पहले. कमाल की परियों की कहानी..’
View this post on Instagram
श्रद्धा (Shraddha Kapoor) और सिद्धांत (Siddhanth Kapoor) ने एक जैसे कपड़े पहने हैं. दोनों ने व्हाइट शर्ट को खाकी पैंट्स के साथ पेयर किया है. सामने आए वीडियो में दोनों ही एक कमरे से निकलते ही फनी मूव्स करने लगते हैं. दोनों ही वीडियो में काफी क्यूट लग रहे हैं.
इससे पहले भी श्रद्धा (Shraddha Kapoor) के कई वीडियो वायरल हुए हैं. एक वीडियो में वे लहंगा पहने नजर आ रही हैं. इस वीडियो को स्लो मोशन में रिकॉर्ड किया गया है. वहीं उनके बर्थडे के वीडियो भी खूब चर्चा में हैं, जिसमें वे अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड (Rumored Boyfriend) रोहन श्रेष्ठ (Rohan Shrestha) के साथ केक काटती नजर आईं.
बता दें, श्रद्धा (Shraddha Kapoor) के कजिन प्रियांक शर्मा (Priyank Sharma) ने शजा मोरानी से क्रिस्चियन स्टाइल प्रीवेडिंग सेलिब्रेशन किया है. इसके साथ ही हिंदू रीति रिवाजों से उनकी शादी 5 मार्च को होनी थी, जो कोविड की वजह से रोक दी गई. अभी दोनों की प्रीवेडिंग फंक्शन्स चल रहे हैं. इसके अलावा कल श्रद्धा का जन्मदिन भी था. उनके बर्थडे के भी कई फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हुए हैं.