Shooting of 'Dhakad' in Betul Madhya Pradesh Kangana Ranaut and Arjun Rampal will say in coal mines - Smugglers beware! Arbitrary will not work

मध्य प्रदेश के बैतूल में ‘धाकड़’ की शूटिंग; कंगना रनौत और अर्जुन रामपाल कोयला खदानों में कहेंगे- तस्करो सावधान! मनमानी नहीं चलेगी

भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल में फिल्म धाकड़ की शूटिंग होने जा रही है। जल्द ही यहां अभिनेत्री कंगना रनौत और अभिनेता अर्जुन रामपाल पहुंचेंगे। शुक्रवार को फिल्म निमार्ताओं की टीम ने बैतूल कलेक्टर से मुलाकात की। उन्होंने जिले के सारणी में लोकेशन भी देखी, जहां फिल्म को शूट किया जाना है।

दरअसल, सारणी में कोयला तस्कर बड़ी संख्या में हैं। यहां का कोयला इंदौर, भोपाल, मंडीदीप समेत अन्य इलाकों में भेजा जाता है। फिल्म में कोल माइन का अहम प्लॉट है। धाकड़ हिंदी की पहली फिल्म है, जो बैतूल में शूट होगी। प्रस्तावित फिल्म की टेक्नीकल टीम ने कोयला खदानों और आसपास के क्षेत्र का दौरा किया। भोपाल से बैतूल करीब 250 किलोमीटर दूर है।

इसके बाद फिल्म निमार्ताओं की टीम ने कलेक्टर राकेश सिंह से मुलाकात की तैयारियों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने टीम को आश्वासन दिया है कि सभी जरूरी परमीशन और फॉर्मलटीज़ के बाद जिला प्रशासन फिल्म शूटिंग के लिए सहयोग करेगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले में फिल्म निर्माण से यहां की खूबसूरती फिल्मी दुनिया में प्रदर्शित होगी और अन्य फिल्म निर्माता शूटिंग के लिए आकर्षित होंगे। जिले में टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। कलेक्टर से मीटिंग में फिल्म के प्रोड्यूसर सोहेल मलकाई और दीपक मुकुट और डायरेक्टर रजनीश घई भी मौजूद रहे। फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में कंगना रनौत, अर्जुन रामपाल, दिव्या दत्ता शामिल हैं।

हालांकि, कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग में एक पेंच फंस रहा है। वह यह है कि एक्टर्स और पूरी यूनिट को कहां ठहराया जाए। चूंकि, बैतूल और आसपास ठहरने के लिए बड़े होटल्स नहीं है। फिलहाल, 15 दिन होने वाली शूटिंग के ठहरने की समस्या अभी मुख्य समस्या है।

धाकड़ फिल्म कोयले की तस्करी पर आधारित है। इसमें कंगना इंटेलिजेंस अफसर की भूमिका निभा रही हैं। वे यहां सारणी और आसपास के इलाकों की कोयला खदानों में शूटिंग करेंगी। इसमें उनके कोयला तस्करों को वॉर्निंग देने वाले डायलॉग होंगे।

Scroll to Top