भोपाल। मुरैना में कृषि कानूनों के विरोध में बुधवार को कांग्रेस की खाट पंचायत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तंज कसा है। शिवराज ने कहा- कमलनाथ के पास कुर्सी तो बची नहीं, इसलिए अब वो खाट पर ही बैठें। क्या दिक्कत है खाट पर बैठने में।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कमलनाथ के पास अब कोई काम बचा नहीं है। ऐसी है स्थिति कि मरता क्या न करता, जब कोई काम नहीं है तो एक टीम बिठाकर बस ट्वीट करते जाओ। कमलनाथ की टीम बैठकर केवल ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधती रहती हैं।
दरअसल, किसानों के समर्थन में कांग्रेस ने मुरैना में खाट महापंचायत का आयोजन किया था। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा दिग्विजय सिंह समेत तमाम कांग्रेस नेता मौजूद थे। महापंचायत में किसान आंदोलन को सीधा समर्थन देने का संकल्प भी लिया। महापंचायत में किसान खाट पर बैठे, पुराने जमाने का लुक देने के लिए वहां खटिया लगाई गई थीं।
महापंचायत में कमलनाथ ने कहा- किसान सच्चाई का साथ दें
किसान महा पंचायत में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा देश में किसान सबसे बड़ा वर्ग है। 40 साल पहले अमेरिका से अनाज आयात करते थे। हमारे किसानों की बदौलत अब अनाज निर्यात होता है। एमपी में 70 फीसदी आबादी किसान है। आप ही एमपी और ग्वालियर चबंल का विकास करेंगे। युवा किसानों आप सच्चाई का साथ देना। हमारे किसानों ने एमपी को सुरक्षित रखा है। किसान को बंधुआ बनाने के लिए यह कानून बनाया गया है। व्यापारियों को खरीदी की सीमा से मुक्त करना किसानों के लिए घातक होगा।