Shivraj's cabinet meeting today: more than 10 issues will be discussed, CM Shivraj will again review Corona control review meeting

शिवराज की कैबिनेट बैठक आज : 10 से ज्यादा मुद्दों पर होगी चर्चा, सीएम शिवराज आज फिर लेंगे कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक

भोपाल। अनलॉक की प्रक्रिया के साथ ही मध्यप्रदेश में आज शिवराज कैबिनेट की बैठक आयोजित की जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में कई विषय पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। शिवराज कैबिनेट की बैठक में कोरोना योद्धा योजना को लागू करने का निर्णय लिया जा सकता है।

बता दें कि आज होने वाली शिवराज कैबिनेट की बैठक में कोरोना योद्धा योजना 1 अप्रैल से 31 मई तक लागू करने का निर्णय लिया जा सकता है। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण नीति प्रस्तुत की जाएगी वहीं कोरोना विशेष योजना के प्रस्ताव बैठक में रखे जाएंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली इस बैठक में कई महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा की जाएगी। जिसमें अनुग्रह राशि सहित नियमित और दैनिक वेतन भोगी संबंधित अन्य शासकीय सेवकों को लेकर बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। कुपोषण को दूर करने के लिए शिवराज सरकार पोषण नीति पर भी विचार विमर्श कर सकती है।

इसके अलावा किचन गार्डन योजना सहित कोरोना संक्रमण काल के दौरान मृत्यु हुए कर्मचारी के स्वजनों को आर्थिक सहायता दिए जाने पर भी बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले कर्मचारी संगठनों द्वारा अनुकंपा नीति योजना की अव्यवहारिक शर्तों में सुधार की मांग की गई थी। जिसके लिए कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में इन शर्तों और नियमों को लेकर विचार विमर्श किया जा सकता है।

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज करीब साढ़े 3 बजे विद्युत कंपनियों की सब्सिडी की राशि देयता के संबंध में बैठक करेंगे और शाम साढ़े पांच बजे कोरोना नियंत्रण की समीक्षा बैठक होगी, जिसमें कोविड- 19 कोर ग्रुप के सभी मंत्रिगण, अधिकारीगण और 52 जिलों के कोविड प्रभारी मंत्री व अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल रहेंगे।

Scroll to Top