Shahnaaz and Siddharth's song 'Shona Shona' created 5 million views in 3 hours on Dhoom YouTube

शहनाज और सिद्धार्थ के गाने ‘शोना शोना’ ने मचाई धूम, यू-ट्यूब पर 3 घण्टे में आए 5 लाख व्यूज, यहां देखें

नई दिल्ली: एक बार फिर सिद्धार्थ शुक्ला और कैफ शहनाज गिल की जोड़ी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। बिग बॉस13 से फै म पाने वाली ये जोड़ी इस बारे अपने गाने के लिए सुखिर्यां बटौर रहें है। आज दोनों का नया गाना ‘शोना शोना’  रिलीज हुआ है। इस गाने ने रिलीज होते ही हर तरफ धूम मजा दी है।

दोनों का गाना यू-ट्यूब पर खूब ट्रेंड भी कर रहा है. वीडियो सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी अलग ही जोश में नजर आ रही है। इस गाने को आवाज दी है टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने। हर बार की तरह इस बार भी भाई- बहन की इस जोड़ी ने अपना जादू चला दिया है। खास बात यह है कि कुछ ही देर पहले रिलीज हुए शोना शोना के व्यूज अब तक यू-ट्यूब पर लाखों के पार पहुँच गए हैं।

शोना शोना’  सॉन्ग में सिद्धार्थ शुक्ला पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फैम्स शहनाज गिल के आगे पीछे घूमते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है। दोनों की जोड़ी को लेकर फैंस भी उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे हैं।  खास बात तो यह है कि कुछ ही देर पहले रिलीज हुए इस वीडियो सॉन्ग को अब तक 5 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि इससे पहले सॉन्ग का पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी देखने लायक थी। इसके पोस्टर ने ही लोगों की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया था।

 

Scroll to Top