Shah Rukh Khan also seen trailer release of R Madhavan's film Rocketry

आर माधवन की फिल्म रॉकेट्री का ट्रेलर रिलीज, शाहरुख खान भी आए नजर

नई दिल्ली : एक्टर आर माधवन की महत्वंकाक्षी फिल्म रॉकेट्री का ट्रेलर रिलीज कर दिया है. उम्मीद से ज्यादा और कलाकारी के मामले में शानदार बताई जा रही इस फिल्म का ट्रेलर ट्रेंड कर गया है. माधवन को बतौर निर्देशक तारीफें मिल रही हैं तो वहीं एक वैज्ञानिक की ये प्रेरणादायक कहानी भी पसंद की जा रही है. फिल्म में एक्टर शाहरुख खान के भी दर्शन हो लिए हैं.

ट्रेलर की शुरुआत में ही शाहरुख खान ने खुद को एक पत्रकार के रोल में दिखा दिया है. वे नाम्बी नारायणन का इंटरव्यू लेते हुए दिखाए गए हैं. फिल्म में भी शाहरुख का छोटा रोल रहने वाला है और ट्रेलर भी उन्हें ज्यादा स्पेस नहीं मिली है. पूरे ट्रेलर में आर माधवन ही छाए नजर आ रहे हैं. उनके डायलॉग्स सीटी बजाने को मजबूर कर सकते हैं और ये सच्ची कहानी काफी कुछ सोचने पर मजबूर करती दिख सकती है. माधवन का ये खास प्रोजेक्ट एक बायोपिक है जो इसरो के एयरोस्पेस इंजीनियर नाम्बी नारायणन की जिंदगी से प्रेरित है. फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक महान वैज्ञानिक पर जासूसी के आरोप लगते हैं. कैसे एक केस की वजह से किसी की जिंदगी में स्पीड ब्रेकर लग जाता है.

माधवन का सीटी बजाने वाला डायलॉग
माधवन की रॉकेट्री को लेकर बज तो लंबे समय से रहा है, अब जब ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है तो इसे उम्मीद से ज्यादा तारीफें मिलती दिख रही हैं. माधवन का डायलॉग- किसी को बर्बाद करना हो तो एलान कर दो वो देशद्रोही है….तो वायरल हो गया है. सिर्फ इसी डायलॉग को लेकर कई अलग-अलग पोस्ट ट्रेंड करवाए जा रहे हैं. इस फिल्म को सिर्फ एक बायोपिक के रूप में परोसने की तैयारी नहीं है, बल्कि माधवन कुछ बड़ा संदेश देना चाहते हैं. एक ऐसा संदेश जो आज के परिपेक्ष में एकदम परफेक्ट बैठेगा.

कब रिलीज होगी फिल्म?
वैसे कोरोना के बीच में इस फिल्म को रिलीज कब किया जाएगा, इस पर सस्पेंस बरकरार है. ये अलग बात है कि माधवन ने इसे थिएटर में रिलीज करने का मन बना लिया है. वे इंतजार करने को तैयार हैं, लेकिन दर्शकों को ये फिल्म सिर्फ और सिर्फ बड़े पर्दे पर दिखाना चाहते हैं. अब उनका ये सपना कब और किस अंदाज में पूरा होता है, इस पर सभी की नजर रहने वाली है.

 

Scroll to Top