Security forces got huge success in Anantnag in Jammu and Kashmir three terrorists killed in an encounter

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में सुरक्षा बलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में मार गिराए तीन आतंकी

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले कोकरनाग इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को मार गिराया, जो इलाके में छिपे हुए थे. जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने इस बात की जानकारी दी.

सुरक्षा बलों को मंगलवार सुबह अनंतनाग के कोकरनाग के वैलू गांव में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली. इसके बाद सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया और कार्रवाई शुरू की. सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था और एनकाउंटर में तीनों को मार गिराया.

पिछले हफ्ते शोपियां में मारे गए थे 3 आतंकी

इससे पहले सुरक्षा बलों को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में बड़ी कामयाबी मिली थी और गुरुवार (6 मई) एनकाउंटर में 3 आतंकियों को मार गिराया था. इसके तौसीफ अहमद नाम के आतंकी ने सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर दिया था. जानकारी के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए सभी आतंकवादी आतंकी संगठन अल-बदर के थे.

Scroll to Top