Samsung Galaxy Tab S7 FE और गैलेक्सी टैब A7 लाइट भारत में 18 जून को लॉन्च होने वाले हैं। इन दोनों टेबलेट्स की सेल 23 जून से शुरू हो जाएगी। इंटरनैशनल मार्केट में कंपनी ने इन टैबलेट को पिछले महीने लॉन्च किया था। ये दोनों टैबलेट सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट हो चुके हैं। इससे पहले Samsung ने भारत में अपना Galaxy Tab S7 लॉन्च किया था। यह टैबलेट यूजर्स के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था। ऐसे में कंपनी इस बार भी यही अंदाजा लगा रही है। लॉकडाउन के बाद से ही सभी स्कूल कॉलेज बंद पड़े हैं। ऐसे में ऑनलाइन क्लास, ऑनलाइन ऑफिस मीटिंग और वीडियो कॉल पर बातें एक मात्र रास्ता बचा है। भारत में सैमसंग के इन नए टैबलेट की कीमत क्या होगी, इस बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है।
क्या हो सकती है कीमत
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक टैब A7 लाइट भारत में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 14,999 रुपए हो सकती है। वहीं, गैलेक्सी टैब S7 FE के 4जीबी रैम+64जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 46,999 रुपए और 6जीबी+128जीबी वेरियंट की कीमत 50,999 रुपए हो सकती है।
गैलेक्सी टैब S7 FE के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस टैब में 600×2560 पिक्सल रेजॉल्यूशन के साथ 12.4 इंच का WQXGA TFT डिस्प्ले दिया जाएगा। यह टैब 6जीबी तक की रैम और 128जीबी के तक के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट दिया गया है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। सैमसंग के इस टैब की खासियत है कि इसमें S-Pen सपोर्ट भी दिया गया है। सैमसंग के DeX मोड से लैस इस टैब में 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 10,090mAh की बैटरी दी गई है। टैब का वजन 608 ग्राम है।
सैमसंग गैलेक्सी टैब A7 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन
सैमसंग के इस टैब में 1340×800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 8.7 इंच का WXGA+ डिस्प्ले दिया गया है। यह टैब दो वेरियंट- 3जीबी+32जीबी और 4जीबी+64जीबी में आता है। 1टीबी तक के माइक्रो एसडी कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस टैब में कंपनी मीडियाटेक हीलियो P22T चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए टैब में 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो 371 ग्राम के इस टैब में 5100mAh की बैटरी लगी है, जो 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।