Samsung Galaxy Tab S7 FE और Galaxy Tab A7 Lite की सेल आज से शुरू हो गई है। यूजर इन टैबलेट्स को सैमसंग की वेबसाइट के अलावा सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर्स और रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।
क्या है कीमत
टैब S7 FE के 4जीबी रैम+64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 46,999 रुपए और 6जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 50,999 रुपए है। बात अगर गैलेक्सी टैब A7 लाइट की करें तो यह 3जीबी रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इसके LTE वेरियंट की कीमत 14,999 रुपए और वाई-फाई वेरियंट की कीमत 11,999 रुपए है।
क्या हैं ऑफर्स
सैमसंग के इन लेटेस्ट टैब को आप आकर्षक लॉन्च ऑफर्स के साथ भी खरीद सकते हैं। गैलेक्सी टैब S7 FE को HDFC बैंक के डेबिट या क्रेडिट क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 4 हजार रुपए की छूट मिलेगी। इसके अलावा आपको कीबोर्ड कवर पर 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं, गैलेक्सी टैब A7 लाइट को 6 महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। नो-कॉस्ट ईएमआई की शुरुआत 2499 रुपए प्रति माह से हो रही है।
Galaxy Tab S7 FE को चार कलर ऑप्शन Mystic Black, Mystic Silver Mystic Green और Mystic Pink में पेश किया गया है। जबकि Galaxy Tab A7 Lite दो स्टाइलिश कलर Gray और Silver में आएगा।
गैलेक्सी टैब S7 FE के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab S7 में 12.4 इंच की डिस्प्ले दी गई है। टैब में आपको S Pen भी मिलेगा। इसका रेजोल्यूशन 2560×1600 पिक्सल होगा। यह एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। टैब ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करेगा। इसके रियर में एक 8MP का कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 5MP का कैमरा मिलेगा। मेमोरी कार्ड की मदद से स्पेस को 1TB तक बढ़ाया जा सकेगा। पावर बैकअप के लिए टैब में 10,090mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकेगा। टैब का वजन 608 ग्राम होगा। जबकि डायमेंशन 185.0 x 284.8 x 6.3mm है। कनेक्टिविटी के लिए ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, Type C USB 3.2 Gen1 का सपोर्ट दिया गया है। टैब में फुल एचडी रिकॉर्डिंग दी गई है। ऐंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले इस टैब में 5G कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है।
गैलेक्सी टैब A7 लाइट के फीचर और स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy Tab A7 Lite में 8.7 इंच की डिस्प्ले दी गई है। इसका रेजोल्यूशन 1340×800 पिक्सल है। टैब एंड्राइड 11 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। टैब के रियर में 8MP AF कैमरा दिया गया है। जबकि फ्रंट में 2MP का कैमरा मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर टैब में Octa-core 4×2.3GHz + 4×1.8GHz का सपोर्ट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए टैब में 5,100mAh की बैटरी दी गई है। इसे 15W एडॉप्टिव फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi Direct, Bluetooth v5.0 दिया गया है। टैब Type C USB 2.0 और 3.5mm जैक के साथ आएगा। टैब का डायमेंशन 212.5 x 124.7 x 8.0mm है। जबकि वजन Wi-Fi वेरिएंट का वजन 366 ग्राम है। वही LTE वेरिएंट 371 ग्राम का होगा।