Samsung Galaxy A22 5G will be launched in India today, read possible price and specifications here

Samsung Galaxy A22 5G आज भारत में होगा लॉन्च, यहां पढ़ें संभावित कीमत और स्पेसिफिकेशंस

नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी सैमसंग (Samsung) आज भारत में Galaxy A22 5G को लॉन्च करने वाली है। पिछले महीने ही कंपनी ने इस फोन को यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है और हाल ही में इस फोन के 4G वेरिएंट को भारतीय बाजार में उतारा गया है। सैमसंग गैलेक्सी A22 5G ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 128GB तक ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ आएगा। सैमसंग ने Samsung Galaxy A22 5G के लॉन्च की पुष्टि अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से की है।

Samsung Galaxy A22 5G की संभावित कीमत
Samsung Galaxy A22 5G भारत में एक नए बजट 5G स्मार्टफोन के रूप में डेब्यू करेगा। इसके 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपए हो सकती है। वहीं 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपए होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन ग्रे, मिंट, वॉयलेट और व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल है।

Samsung Galaxy A22 5G के संभावित स्पेसिफिकेशंस

Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में 6.6 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 15W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए Samsung Galaxy A22 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस मौजूद है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Scroll to Top