Salman said such a thing about Jacqueline trapped in money laundering case that you too will be missed

मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी जैकलीन को लेकर सलमान ने कही ऐसी बात कि आपकी भी छूट जाएगी हंसी

नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) पिछले कुछ दिनों से ‘द बैंग टूर’ को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह दुबई में हैं और 10 दिसंबर को रियाद में परफॉर्म करेंगे. इस इवेंट में सलमान के अलावा कई और सितारे भी परफॉर्म करने वाले हैं. कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) को इस इवेंट से बाहर कर दिया गया है, लेकिन अब सलमान ने पहली बार इस खबर पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.

सलमान ने जैकलीन को लेकर कही ये बात – हाल ही में ‘द बैंग टूर’ को लेकर सलमान खान की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान सलमान से पूछा गया कि क्या जैकलीन इस इवेंट का हिस्सा हैं या फिर नहीं? इस सवाल का जवाब देते हुए सलमान ने कहा, ‘इंशाल्लाह, वह यहां पर होंगी और अगर नहीं हुईं तो मैं जैकलीन बनकर परफॉर्म करूंगा.’ सलमान की इस बात को सुनकर सभी की हंसी छूट गई. पिछले कुछ समय से प्रवर्तन निदेशालय मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन (Jacqueline Fernandez) से लगातार पूछताछ कर रही हैं. ऐसे में माना जा रहा था कि वह ‘द बैंग टूर’ का हिस्सा नहीं बन पाएंगी. लेकिन अब सलमान (Salman Khan) ने साफ कर दिया है कि जैकलीन भी इस इवेंट का हिस्सा हैं और वह परफॉर्म भी करेंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन से हो रही पूछताछ – ED जैकलीन से कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर रही है. ईडी के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन को 10 करोड़ रुपए के गिफ्ट भी दिए थे, जिसमें ज्वेलरी, डायमंड, 36 लाख की चार पर्शियन बिल्ली और 52 लाख का घोड़ा शामिल है. इस केस में जैकलीन का नाम आने के बाद उनसे लगातार पूछताछ हो रही है. बुधवार को एजेंसी के ऑफिस में जैकलीन से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई थी.

कई फिल्मों मे साथ काम कर चुके हैं सलमान-जैकलीन – गौरतलब है कि सलमान खान (Salman Khan) और जैकलीन (Jacqueline Fernandez) कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा दोनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं. पिछले साल जब कोरोना ने दुनियाभर में तबाही मचाई थी तब जैकलीन, सलमान के पनवेल वाले फॉर्महाउस पर कई महीनों तक रही थीं. सलमान और जैकलीन ने ‘किक’, ‘रेस 3’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में सलमान खान की रिलीज फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ में भी जैकलीन एक आइटम सॉन्ग में नजर आई थीं.

Scroll to Top