Salman Khan will work in a biopic for the first time in 32 years, will play the character of 'Black Tiger'

सलमान खान 32 साल में पहली बार बायोपिक में करेंगे काम, ‘ब्लैक टाइगर’ का निभाएंगे किरदार

फिल्म राधे को बाद सलमान खान एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। सलमान खान की फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ को उनके फैंस ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। अब उनकी अगली फिल्म पर निगाहें टिक गई हैं। अपने 32 साल के करियर में सलमान खान ने अलग-अलग विषयों पर फिल्में की हैं। अब पहली बार वो एक बायोपिक फिल्म करने जा रहे हैं।

जासूस की भूमिका निभाएंगे सलमान खान

सलमान खान ने निर्देशक राजकुमार गुप्ता के साथ हाथ मिलाया है। एक्शन थ्रिलर बेस्ड यह फिल्म भारतीय इतिहास की एक सच्ची घटना से प्रेरित है। सलमान खान मशहूर भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक (Ravindra Kaushik) की भूमिका निभाएंगे, जिन्हें ब्लैक टाइगर के नाम से जाना जाता था।

5 साल तक की रिसर्च

अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, यह एक अविश्वसनीय कहानी है। फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला के साथ काम खत्म होने के बाद सलमान खान की यह फिल्म फ्लोर पर जाएगी। फिल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि ‘यह फिल्म भारतीय जासूस रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित है। वह ब्लैक टाइगर के नाम से जाने जाते थे और उन्हें भारत का अब तक का सबसे अच्छा जासूस माना जाता है। राजकुमार गुप्ता पिछले पांच सालों से उनकी जिंदगी पर रिसर्च कर रहे हैं और आखिरकार अब उन्होंने इसे एक कहानी का रूप  दे दिया है जो रवींद्र कौशिक की उपलब्धियों और विरासत के साथ न्याय करती है। उन्होंने सलमान खान को नैरेशन दिया है वो इसे करने के लिए राजी हैं। भारतीय खुफिया इतिहास की ये सबसे बहादुर और चौंकाने वाली कहानियों में से एक है।‘ हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

नाम की तलाश

सूत्र ने आगे बताया कि ‘यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसमें एक्शन भी है और यह सलमान खान की पहली फिल्म है जो असल जिंदगी के किरदार पर है। माना जा रहा था कि फिल्म का नाम ब्लैक टाइगर होगा लेकिन ऐसा नहीं होगा। निर्माता नए नाम की तलाश में हैं।‘ फिल्म की कहानी 70 और 80 के दशक के इर्द गिर्द होगी।

पहले भी हुई थी चर्चा

साल 2012 में जब कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एक था टाइगर’ आई थी तब ऐसी चर्चा थी कि फिल्म रवींद्र कौशिक की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि यह महज अफवाह साबित हुई थी। अब सलमान आखिरकार भारतीय जासूस पर फिल्म करने जा रहे हैं।

राजकुमार गुप्ता का पसंदीदा प्रॉजेक्ट

साल 2012 में आई डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ को लेकर कहा गया था कि यह फिल्म रवींद्र कौशिक के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में सलमान खान थे। राजकुमार गुप्ता को ‘आमिर’, ‘नो वन किल्ड जेसिका’, ‘घनचक्कर’ और ‘रेड’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। इस अपकमिंग फिल्म को उनका पसंदीदा प्रॉजेक्ट बताया जा रहा है और इसे बड़े लेवल पर बनाए प्लानिंग है।

सलमान की अपकमिंग फिल्म

सलमान खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही कटरीना कैफ के साथ ‘टाइगर 3’ की शूटिंग शुरू करेंगें। इसके बाद वह इस साल के आखिर में साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ पर काम करेंगे। सलमान खान हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में दिशा पाटनी के साथ नजर आए थे।

Scroll to Top