Russia occupied Ukraine's Zaporizhzhia Nuclear Plant after bombing today, the 9th day of war between Russia and Ukraine

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के आज 9वें दिन बमबारी के बाद रूस ने यूक्रेन के Zaporizhzhia न्यूक्लियर प्लांट पर किया कब्जा

रूस | रूस और यूक्रेन के बीच पिछले आठ दिनों से जारी जंग अब थमने का नाम नहीं ले रही है. इस बीच शुक्रवार को यूक्रेन में मौजूद यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia) पर भी पहले हमला और फिर कब्जा हुआ. दूसरी तरफ यूक्रेनी सेना रूस को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है. कहा जा रहा है कि राजधानी कीव के पास मौजूद Bucha शहर को यूक्रेनी सेना ने फिर कब्जा लिया है.

इससे पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने गुरुवार को सनसनीखेज आरोप लगाया कि यूक्रेनी सेना आम लोगों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रही है. पुतिन का दावा है कि यूक्रेनी सेना ने 3000 भारतीय छात्रों को बंधक बना लिया है और उन्हें निकलने नहीं दिया जा रहा जबकि रूसी सैनिक विदेशियों को निकालने में मदद कर रहे हैं.

यूक्रेन में मौजूद Zaporizhzhya परमाणु प्लांट पर अब रूसी सेना का कब्जा हो गया है. इससे पहले रूसी सेना ने इसपर बमबारी की थी, जिसके बाद प्लांट के परिसर की बिल्डिंग में धुआं निकल रहा था, जिससे रेडिएशन फैलने का डर सताने लगा था. इसपर अमेरिका, ब्रिटेन आदि ने चिंता जाहिर की थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि अगर परमाणु बिस्फोट हुआ तो पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा.

फिलहाल तक ZNPP की यूनिट ठीक से काम कर रही है. इसमें कुल 6 परमाणु रिएक्टर लगे हैं. यह यूरोप का सबसे बड़ा परमाणु पावर प्लांट है. फिलहाल इसके रेडिएशन लेवल में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

पावर युनिट की ताजा स्थिति क्या है?

पहले से तय और बचाव के लिए पावर यूनिट 1 में रिपेयरिंग चल रही है. वहीं यूनिट दो और तीन को ग्रिड से अलग कर दिया गया है, जिससे न्यूक्लियर प्लांट की कूलिंग हो सके. वहीं पावर यूनिट 4 काम कर रही है. वहीं 5, 6 में कूलिंग जारी है.

Scroll to Top