रुबीना दिलैक टीवी की मशहूर अदाकारा हैं. अपनी फिटनेस को लेकर भी रुबीना काफी चर्चा में रहती हैं लेकिन इन दिनों, एक्ट्रेस मोटी हो रही हैं और उन्होंने अपने मोटापे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
नई दिल्ली: टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपने वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रुबीना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि वो किस तरह अपने मोटापे से परेशान हो रही हैं.
रुबीना ने शेयर किया वीडियो
View this post on Instagram
रुबीना दिलैक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि वह अपने बढ़ते वजन से परेशान हैं और डाइटिंग करने का सोच कर रही हैं, लेकिन ऐसा हो नहीं पाता.
मोटापे से परेशान रुबीना
वीडियो में देख सकते हैं कि रुबीना दिलैक अपने बढ़ते वजन से काफी परेशान हैं और वेट कम करने के लिए डाइटिंग प्लान तैयार करती हैं. लेकिन कुछ देर बाद ही वह बर्गर खाती नजर आती हैं और फिर अपना वजन नापती हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में लेटेस्ट सॉन्ग ‘गलत’ चल रहा है.
पसंद किया जा रहा वीडियो
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है. अब तक रुबीना दिलैक के इस वीडियो को लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं और हंसी वाले इमोजी भेज रहे हैं. इस वीडियो में वह ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं.