Riteish Deshmukh was seen pleading with the trainer, said- mother is waiting at home

ट्रेनर से मिन्नतें करते दिखे रितेश देशमुख, कहा- मां घर पर इंतजार कर रही है

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. आए दिन वो अपने वीडियोज शेयर करते रहते हैं, हाल ही में एक और वीडियो से वो लोगों का मनोरंजन कर रहे हैं. रितेश (Riteish Deshmukh Funny Video) ने फनी अंदाज में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देख आपकी हंसी छूट जाएगी.

रितेश का फनी वीडियो – रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Acting) एक बेहतरीन एक्टर हैं और अपनी एक्टिंग की जलवा वो आए दिन दिखाते ही रहते हैं. अगर वो फिल्मों में बिजी नहीं हैं तो इंस्टाग्राम रील्स पर अपना हुनर दिखाकर फैंस का मनोरंजन करते हैं. एक बार फिर उन्होंने ऐसा किया है. रितेश (Riteish Deshmukh Instagram) ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. उनका फनी अंदाज लोगों को खूब भा रहा है.

‘मां इंतजार कर रही है’- हाल ही में रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh Video) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रितेश अपने जिम ट्रेनर के हाथ जोड़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कवर को देखकर हर कोई हैरान रह गया है, लेकिन बता दें कि यह एक बेहद ही फनी वीडियो है, हुआ कुछ ऐसा है कि रितेश जैसे ही लेग एक्सरसाइज करना शुरू करते हैं उन्हें बेहद दर्द होता है. जिसके बाद वे कहते हैं- ‘मुझे जाने दो मेरी मां मेरा इंतजार कर रही है’ सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर कई सेलेब्स कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Riteish Deshmukh (@riteishd)

रितेश की फिल्में – रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) इंडस्ट्री का बड़ा हैं, साल 2003 से फिल्म ‘तुझे मेरी कसम’ अपने करियर की शुरुआत करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. रितेश ने जेनेलिया डिसूजा (Genelia D’souza) से साल 2012 में शादी कर ली थी. जिसके बाद दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर आए दिनों धूम मचाती रहती है. रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ही अब ‘बच्चन पांडे’ फिल्म में अक्षय कुमार साथ अहम करिदार में दिखाई देंगे. रितेश देशमुख की लास्ट रिलीज फिल्म ‘बागी 3’ थी. रितेश सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ का भी हिस्सा हैं.

Scroll to Top