Republic Day Celebration: This year the tableau of the Ram temple will be seen in the parade Rafael will also be the center of attraction

गणतंत्र दिवस समारोह: इस साल परेड में दिखेगी राम मंदिर की झांकी, राफेल भी रहेगा आकर्षण का केंद्र

दिल्ली :  हर साल गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में कु छ खास देखने को मिलता है। इस बार समारोह में अयोध्या की भी झांकी नजर आ सकती है। सिर्फ इतना ही नही इसमें राम मंदिर के मॉडल को भी प्रदर्शित किया जाएगा। रक्षा मंत्रालय की ओर से विभिन्न प्रदेशों से आने वाली इन झांकियों को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी।
सूत्रों की माने तो, उत्तर प्रदेश से अयोध्या की झांकी का प्रस्ताव दिया गया है। यह सांस्कृतिक धरोहर अयोध्या थीम पर आधारित होगी।
उनके मुताबिक, झांकी में अयोध्या में होने वाला दीपोत्सव भी दशार्या जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं झांकी के दौरान अयोध्या में होने वाली अनवरत रामलीला के मंचन का दृश्य भी होगा।

क्या होगा इस बार खास? 

झांकी के अलावा इस बार राफेल लड़ाकू विमान को भी परेड में शामिल किया जा सकता हैं। गौरतलब है की इस साल फ्रांस से राफेल लड़ाकू विमान के दो जत्थे आए हैं ।
पिछले साल के गणतंत्र दिवस की परेड में चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर आकर्षण का  केंद्र बने थे। ये दोनों हेलीकॉप्टर पहली बार फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिए। अमेरिका में बना ह्यचिनूक’ हेलीकॉप्टर को पिछले साल यानी मार्च 2019 में वायुसेना में शामिल किया गया था। भारतीय वायुसेना के पास इस समय 4 ह्यचिनूक’ हेलीकॉप्टर हैं।

Scroll to Top