नई दिल्ली। देश भर में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीनेशन अभियान को तेज कर दिया गया है। 1 मई से शुरू वैक्सीनेशन के चौथे चरण में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने देश को कोरोना मुक्त बनाने के लिए सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी है। इसके तहत कंपनी ने अपने सभी कर्मचारियों, सहयोगियों, भागीदारों और उनके परिवार के सदस्यों का टीकाकरण करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की है।
कंपनी के इस कदम से राज्यों को टीकाकरण अभियान में काफी मदद मिलेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस योजना के तहत 880 शहरों में 13 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इस योजना में परिवार के सभी सदस्यों को शामिल किया गया है।
इसके अलावा रिलायंस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए भी इस टीकाकरण कार्यक्रम का विस्तार किया है। सभी पात्र कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को CoWin ऐप पर रजिस्ट्रेशन करना होगा जिसके बाद वे अपने चुने हुए स्थान के लिए RIL के ऑनलाइन हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म जियो हेल्थहब पर स्लॉट बुक कर सकते हैं।
यह टीकाकरण कार्यक्रम सरकार की वर्कप्लेस वैक्सीनेशन नीति का ही हिस्सा है। जिसके तहत 800 से ज्यादा शहरों में वैक्सीन RIL के व्यावसायिक स्वास्थ्य केंद्रों (OHC) जामनगर, वडोदरा, हजीरा, दहेज, पातालगंगा, नागोथाने, कनिकाडा, गदीमोगा, सहडोल, बाराबंकी, होसफियारपुर के अलावा रिलायंस हॉस्पिटल, पार्टनर हॉस्पिटल के साथ ही अपोलो, मैक्स, मणिपाल जैसे अस्पतालों में लगवाई जा सकेगी।