Relative gave liquor to the woman who came to the wedding, took advantage of the opportunity in the state of intoxication and raped, accused arrested

शादी में आई महिला को रिश्तेदार ने पिलाई शराब, नशे की हालत में मौके का फायदा उठाकर किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

भोपाल। राजधानी में एक शादीशुदा महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। दरअसल, शहर के कमला नगर थाना इलाके में शादी समारोह में शामिल होने आई महिला के साथ रिश्तेदार युवक द्वारा शराब पिलाकर ज्यादती की गई। आरोपी ने महिला को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। महिला ने हिम्मत की और परिजनों के सहयोग से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने रेप का प्रकरण दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला 
कमलानगर थाना पुलिस ने बताया कि 25 वर्षीय शादीशुदा महिला गांधी नगर इलाके में रहती है। उसके कुछ रिश्तेदार कोटरा इलाके में हैं। इन्हीं रिश्तेदारों में से एक रिश्तेदार के घर पर 3 दिन पहले शादी थी। महिला इस शादी में शामिल होने के लिए आई थी। शादी समारोह में रणवीर नाम का युवक भी शामिल हुआ था। घर में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों के दौरान महिला की रणवीर से बातचीत होती रही। इसी दौरान दोनों आपस में घुलमिल गए और रणवीर महिला को घुमाने ले गया। जब पहचान अच्छी तरह से हो गई, तो 10 जुलाई को रनवीर ने महिला को शराब पिला दी। इसके बाद नशे की हालत में उसके साथ रेप किया। दुष्कर्म करने के बाद रणवीर ने महिला को किसी को कुछ भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पहले दिन तो महिला डरी हुई रही, लेकिन दूसरे दिन उसने अपने पति को पूरी बात बता दी। पति को पूरी बात बताने के बाद दोनों थाने पहुंचे और रिश्तेदार युवक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।

Scroll to Top