Real life was also bonded by Connery the journey started by polishing the coffin reached the Oscars.

असल जिंदगी के भी बॉन्ड थे कॉनेरी, ताबूत पॉलिश करने से शुरू हुआ सफर ऑस्कर तक जा पहुंचा था

लंदन। जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली फिल्म में जेम्स बॉन्ड का किरदार निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाले दिग्गज अभिनेता सीन कॉनेरी का शनिवार को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अपने 5 दशक के करियर में उन्होंने कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। बहामास में रह रहे अभिनेता की रात में सोते समय नींद में ही मौत हो गई।

वह पिछले कुछ समय से बीमार थे। कॉनेरी ने ‘द हंट फॉर रेड अक्टूबर’, ‘इंडियाना जोन्स एंड द लास्ट क्रूसेड’ जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। 25 अगस्त, 1930 को जन्मे कॉनेरी के पिता एक कारखाने में काम करते थे और उनकी मां घरों में सफाई का काम करती थीं। उन्होंने 13 की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी और शाही नौसेना में शामिल होने से पहले बिना किसी औपचारिक शिक्षा के दूध पहुंचाने, ताबूत पॉलिश करने और ईटें बिछाने का काम करने लगे। तीन साल बाद पेट में छाले होने की समस्या के कारण उन्हें सेवा से बाहर कर दिया गया था। शुरू में ट्रक चलाने, तटरक्षक का काम करने और एडिनबर्ग कॉलेज ऑफ आर्ट में मॉडलिंग कर उन्होंने अपनी जीविका चलाई। वे खाली समय में ‘बॉडीबिल्डिंग’ का काम भी करते थे।

पहली बार 1956 में उन्होंने बीबीसी द्वारा निर्मित ‘रेकिम फॉर ए हैवी वेट’ में अभिनय किया। उसके बाद वह ‘हेल ड्राइवर्स’, ‘एक्शन ऑफ द टाइगर’ और ‘टाइम लॉक’ जैसी फिल्मों में नजर आए। अपने करियर में उन्हें बड़ी सफलता तब मिली जब कॉनेरी को निर्माता अल्बर्ट ब्रोकोली और हैरी साल्ट्जमैन के साथ एक इंटरव्यू के बाद जेम्स बॉन्ड के किरदार के लिए चुन लिया गया। हालांकि उस समय तक वह एक अभिनेता के रुप में अपेक्षाकृत कम प्रसिद्ध थे। उनकी करिश्माई अदाकारी ने दिल जीता और वे ऑस्कर जैसे कई अवॉर्ड जीते।

Scroll to Top