बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस इन दिनों अपने बोल्ड अवतार को लेकर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं। वहीं, अब आलिया भट्ट का नाम भी इसमें शामिल हो गया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल में फैशन फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए शूट करवाया है। इस फोटोशूट की एक तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। इस फोटो में आलिया सिजलिंग अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उनका ये बोल्ड अवतार फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
Alluring #AliaBhatt @aliaa08 For #DabbooRatnani 2013 #Calendar pic.twitter.com/vbYYTi8tbv
— Dabboo Ratnani (@DabbooRatnani) May 19, 2013
ब्लू गाउन में ग्लैमरस अंदाज
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें वो रिवीलिंग ब्लू गाउन में नजर आ रही हैं। इस तस्वीर में आलिया भट्ट के बाल खुले और वेव्स कट में काफी प्यारे लगे रहे हैं। इसमें वह काफी इंटेंस लुक देते हुए नजर आ रही हैं। आलिया का ये सिजलिंग अवतार तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, ये फोटोशूट डब्बू रतनानी के 2021 कैलेंडर शूट का है। जिसमें आलिया बेहद क्लासी लुक में दिखाई दे रही हैं। ब्लू गाउन के साथ आलिया ने काफी लाइट ज्वैलरी भी पहनी हुई है। उनकी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर फैंस के जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं।
View this post on Instagram
कई सेलेब्स ने करवाया शूट
इस फोटो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, उन्होंने सिर्फ आइस क्यूब का इमोजी साझा किया है। इस फोटो पर फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की भी तारीफें मिल रही हैं। एक फैने ने तो लिख दिया की आलिया के इस अंदाज ने उनका दिल चुरा लिया है। आलिया से पहले डब्बू रतनानी विक्की कौशल, कियारा आडवाणी, सनी लियोनी, विद्या बालन और अभिषेक बच्चन सहित कई सेलेब्स के फोटोशूट सोशल मीडिया पर शेयर कर चुके हैं।
आलिया की अपकमिंग फिल्म
आलिया भट्ट के पास इन दिनों फिल्मों की लाइन लगी हुई है। वह संजय लीला भंसाली की गंगूबाई काठियावाड़ी में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में अजय देवगन गेस्ट अपीरियंस में नजर आने वाले हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है जो फैंस को बहुत पसंद आया। टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट 30 जुलाई अनाउंस की गई थी। लेकिन लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं हो पाई है जिसकी वजह से मेकर्स इसे पोस्टपोन कर सकते हैं। गंगूबाई के अलावा आलिया रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र और एसएस राजामौली की आरआरआर में नजर आने वाली हैं। आरआरआर में आलिया सीता के किरदार में नजर आएंगी।