Ratan Tata to receive 'Global Vision of Sustainable Business and Peace' award

रतन टाटा को मिलेगा ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस’ सम्मान

दिल्ली: भारतीय उद्योग जगत के दिग्गज रतन टाटा के नाम ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस अवार्ड मिला है। उन्हें फलस्तीन समेत क्षेत्र में स्थिरता और शांति का समर्थन करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। टाटा समूह के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा को इस काम के लिए इंडो-इस्राइल चेंबर्स ऑफ कामर्स ने ‘ग्लोबल विजनरी ऑफ सस्टेनबल बिजनेस एंड पीस’ सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया है।

उन्हें 21 दिसंबर को दुबई में सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर फेडरेशन ऑफ इंडो-इस्राइल चैंबर्स ऑफ कामर्स के इंटरनेशनल चैप्टर को भी लांच किया जाएगा। यह समारोह वर्चुअली आयोजित किया जाऐगा जिसमें भारत, इस्राइल और यूएई सहित अन्य देशों के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

इंडो-इस्राइल चैंबर्स ऑफ कामर्स के अध्यक्ष रवीव बायरॉन ने इस बारे में बताया की टाटा ने भारत-इस्राइल संबंधों के लिए बहुत कुछ किया है। बता दें कि 82 वर्षीय उद्योगपति व समाजसेवी रतन टाटा भारत के दो सर्वोच्च नागरिक सम्मानों पद्म विभूषण और पद्म भूषण से सम्मानित किए जा चुके हैं।

Scroll to Top