Ramkumar out of Australian Open qualifier Ankita made it to final round

रामकुमार ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉलिफायर से हुई बाहर, अंकिता ने बनाई अंतिम दौर में जगह

मेलबर्न. भारत की शीर्ष महिला टेनिस खिलाड़ी अंकिता रैना ने महिला एकल में दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी कैटरीन जावातस्का के खिलाफ तीन सेट में जीत के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन क्वॉलिफायर के अंतिम दौर में जगह बनाई, लेकिन पुरुष एकल में रामकुमार रामनाथन को हार का सामना करना पड़ा. दुबई में चल रहे महिला एकल क्वॉलिफायर में 180वीं रैंकिंग वाली अंकिता ने दूसरे दौर के मुकाबले में युक्रेन की खिलाड़ी को दो घंटे और 20 मिनट में 6-2 2-6 6-3 से हराया.

अंकिता ने कहा ,” मैने पहले सेट में अच्छी शुरूआत की और दूसरे सेट के पहले दो गेम भी अच्छे रहे. तीसरा गेम अहम था क्योंकि उसने वह गेम जीता. मुझे खुशी है कि मैने उसे दबाव नहीं बनाने दिया. मैने अपने बेसिक्स पर फोकस रखा और आक्रामक खेल दिखाया.”

Scroll to Top