Rahul's attack on Modi government said - why people were not prevented from entering the Red Fort? Who is responsible for this

राहुल का मोदी सरकार पर हमला, बोले- लाल किले में लोगों को घुसने से क्यों नहीं रोका गया?, इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

नई दिल्ली। राहुल गांधी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर निशाना साधा। नए कृषि कानूनों को रद्द करने के मांग को लेकर उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने इन कानूनों को वापस नहीं लिया तो किसानों का यह आंदोलन शहर से गांवों तक जाएगा। उन्होंने कहा, हम सब ये जानते हैं कि किसानों के आंदोलन को लेकर क्या हो रहा है। पहला कानून मंडी व्यवस्था खत्म करता है। दूसरा कानून खाद्यान्न के असीमित भंडारण की अनुमति देता है और तीसरा कानून कहता है कि अगर किसानों को कोई समस्या है तो वह अदालत तक नहीं जा सकते। यह साफ है कि किसान आंदोलन क्यों कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र किसानों की समस्या का समाधान करने के स्थान पर उन्हें धमका रही है, पीट रही है, एनआईए का प्रयोग कर रही है। गणतंत्र दिवस पर लाल किले समेत दिल्ली के कई हिस्सों में किसानों के प्रदर्शन को लेकर राहुल गांधी ने सवाल किया कि आखिर किसानों को लाल किले में किसने जाने दिया? क्या गृह मंत्रालय का यह काम नहीं है कि उन्हें लाल किले पर जाने नहीं देना चाहिए था। इसके लिए कौन जिम्मेदार है?

Scroll to Top