Rahul Gandhi blamed central government for death due to corona infection

राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के लिए केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार

नई दिल्ली: देश इस वक्त बेहद गंभीर कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है. चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. इस बीच कांग्रेस भी लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है. अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कोरोना संक्रमण से हो रही मौत के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है.

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “ऑक्सीजन के स्तर में गिरावट का कारण कोरोना हो सकता है. लेकिन यहां ऑक्सीजन और आईसीयू बेड की कमी है, जिस कारण कई लोगों की मौत हो रही है. ये भारत सरकार पर निर्भर करता है.”

राहुल ने ये ट्वीट महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक अस्पताल में आग लगने से कोविड पीड़ित 13 मरीजों की मौत होने की खबर आने के बाद किया है. हालांकि उन्होंने इस घटना पर कुछ नहीं कहा है. इससे पहले राहुल ने एक ट्वीट में कहा था, “भारत में संकट सिर्फ कोरोना नहीं, केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियां हैं. झूठे उत्सव और खोखले भाषण नहीं, देश को समाधान दो!”

राहुल गांधी इन दिनों खुद कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उनके अलावा कांग्रेस के कई दूसरे नेता भी संक्रमित हैं. वहीं देश भर में कोविड के 3.32 लाख नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़ कर 1,62,63,695 हो गई. इस महामारी से कल 2,263 और लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,86,920 हो गई है.

महाराष्ट्र में पालघर जिले के विरार में आज तड़के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में आग लगने से कोविड-19 से पीड़ित 13 मरीजों की मौत हो गई. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एसी में विस्फोट होने के बाद यह आग लगी और हादसे के वक्त अस्पताल में 90 मरीज मौजूद थे जिनमें से 18 मरीज आईसीयू में थे. मृतकों में पांच महिलाएं और आठ पुरुष हैं.

अधिकारी ने बताया कि चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के दूसरे तले पर स्थित आईसीयू में तड़के तीन बजे आग लगी. अग्नि शामक दल ने आग पर सुबह पांच बजकर बीस मिनट तक काबू पा लिया. पांच मरीजों को बचा लिया गया और उन्हें इलाके के अन्य अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है.

Scroll to Top