Rafael Nadal became the 10th time champion after defeating World Number One Djokovic

वर्ल्ड नंबर वन जोकोविच को हराकर 10वीं बार चैंपियन बने राफेल नडाल

रोम। राफेल नडाल ने रविवार को इटैलियन ओपन के मेन्स सिंगल्स इवेंट के फाइनल में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को हराकर 10वां इटालियन ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरी वरीय नडाल ने 2 घंटे और 49 मिनट तक चले मुकाबले में सर्बियाई खिलाड़ी को 7-5, 1-6, 6-3 से मात दी। राफेल नडाल ने 12वीं बार रोम फाइनल में प्रवेश किया था। इस जीत के साथ नडाल ने जोकोविच के रिकॉर्ड 36 एटीपी मास्?टर्स 1000 खिताब की बराबरी भी की। टेनिस के दो दिग्गजों ने मुकाबले की शुरुआत से ही दर्शकों का रोमांच बढ़ाया और अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाने की कोशिश की। पहले सेट में राफेल नडाल ने दम दिखाया और 7-5 से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे सेट में नोवाक जोकोविच ने जोरदार वापसी की और नडाल को कोई मौका ही नहीं दिया और दूसरा सेट आसानी से 6-1 से अपने नाम किया। लेकिन, नडाल ने क्ले कोर्ट पर तीसरे सेट में जोकोविच को पटखनी देते हुए खिताब अपने नाम किया। नडाल ने पहला सेट जीतने के बाद क्ले पर 101 सीधे मैच जीते।

जोकोविच के खिलाफ नडाल की 28वीं जीत

नडाल ने इटैलियन ओपन के फाइनल में चौथी बार नोवाक जोकोविच को हराया। नडाल और जोकोविच के बीच यह 57वां मुकाबला था। नडाल की जोकोविच पर यह कुल 28वीं जीत है। वहीं जोकोविच ने 29 मैच में जीत हासिल की। वहीं क्ले कोर्ट पर दोनों के बीच 26 भिड़ंत हुई, जिसमें से नडाल की 19वीं जीत रही।

Scroll to Top