PV Sindhu surprised by writing 'I RETIRE' wrote in the second page - not from sports retire from negativity and fatigue

पीवी सिंधु ने ‘I RETIRE’ लिखकर चौंकाया, दूसरे पेज में लिखा था- खेल से नहीं, निगेटिविटी और थकान से रिटायर हो गई

नई दिल्ली। भारतीय शटलर और ओलिपिंयन पीवी सिंधु ने सोमवार को अपने एक ट्वीट से सबको चौंका दिया। उन्होंने बड़े अक्षरों में लिखा- ‘I RETIRE’। इसे देखकर कयासबाजी शुरू हो गई कि सिंधु खेल से संन्यास ले रही हैं, लेकिन इसी ट्वीट में एक और पेज था, जिस पर उन्होंने लिखा था कि वे निगेटिविटी, थकान, डर और अनिश्चितता से रिटायरमेंट ले रही हैं, न कि खेल से।

ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली देश की एकमात्र शटलर ने  ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था- डेनमार्क ओपन अंतिम था, मैं रिटायर हो रही हूं। मैं पिछले कुछ समय से अपनी भावनाओं को जाहिर करने के बारे में सोच रही थी। मैं मानती हूं कि मैं इससे निपटने के लिए संघर्ष कर रही हूं। यह इतना गलत लगता है, आप जानते हैं। यही कारण है कि मैं आज आपको यह बताने के लिए लिख रही हूं कि मैंने किया है। जब तक आप इसे पूरा पढ़ेंगे, तब आप मेरे विचारों को समझेंगे और उम्मीद करती हूं कि मुझे सपॉर्ट भी करेंगे।’

सिंधु का यह पोस्ट हालांकि एक मैसेज का हिस्सा बना जो उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर स्वच्छता को लेकर लिखा। सिंधु के इस पोस्ट ने अचानक उनके फैंस को हैरत में डाल दिया। उन्हें एकबारगी तो यही लगा कि वह संन्यास ले रही हैं और डेनमार्क ओपन उनका आखिरी टूर्नामेंट था। हालांकि पूरा पोस्ट पढ़ने के बाद ही लोगों को असली मैसेज का पता चला।

सिंधु ने यह ट्वीट लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने के इरादे से किया था। उन्होंने ट्वीट में आगे लिखा- महामारी मेरे लिए आंख खोलने वाली रही। मैं विरोधियों से लड़ने के लिए कड़ी मेहनत कर सकती हूं। पुरजोर ताकत के साथ आखिरी शॉट लगा सकती हूं। मैंने पहले भी ऐसा किया है, मैं फिर कर सकती हूं, लेकिन नजर न आने वाले इस वायरस को कैसे शिकस्त दूं, जिसने पूरी दुनिया को जकड़ रखा है।

24 साल की पीवी सिंधु 2019 में बैडमिंटन में भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं। उन्होंने फाइनल में 2017 की चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया था। यह सिंधु का वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5वां मेडल था। सिंधु ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज जीते हैं। ओलिंपिक में सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु ने डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया था। हालांकि, बाद में कोरोना के कारण यह टूनार्मेंट अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया था। पहले यह टूनार्मेंट 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंस में होने वाला था।

नेशनल कैंप को छोड़कर लंदन जाने पर विवाद हुआ था
सिंधु हैदराबाद में चल रहे नेशनल कैंप को छोड़कर लंदन चली गई थीं। इसके बाद अलग-अलग तरह के बयान सामने आए थे।

Scroll to Top