दिल्ली: PUBG के फैंस के लिए एक अच्छी खबर है। भारत में सितंबर से बैन होने के बाद PUBG कॉर्पोरेशन एक नया गेम लाने की तैयारी में है। इसे PUBG Mobile India नाम दिया गया है। कंपनी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की है।
कंपनी ने घोषणा कर बताया की वो PUBG Mobile India नाम से एक नया गेम लॉन्च करने जा रही है. इसे गेम को खासतौर पर इंडियन मार्केट के लिए तैयार किया गया है। इससे पहले सरकार ने डेटा सिक्योरिटी के चलते ऐप को बैन किया था। इस बार कंपनी ने दावा किया है कि यह नया गेम अपने यूजर्स के डेटा सिक्योरिटी को बढ़ाएगा और स्थानीय नियमों का पालन भी करेगा। कॉर्पोरेशन का कहना है कि डेटा को सुरक्षित रखने के लिए स्टोरेज सिस्टम का रेगुलर ऑडिट और वेरिफिकेशन किया जाएगा।
गौरतलब है की, केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए 2 सितंबर को PUBG समेत 118 मोबाइल ऐप्स पर देश में बैन लगाया था। वहीं 30 अक्टूबर से कंपनी ने भारत में इसका एक्सेस और सर्वर पूरी तरह बंद कर दिया है।