Promo of 'Kaun Banega Crorepati 13' has been prepared in film format

‘कौन बनेगा करोड़पति 13’ का फिल्म फॉर्मेट में तैयार किया गया है प्रोमो

मुंबई। टीवी क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के 13वें सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस शो को हर बार की तरह अमिताभ बच्‍चन ही होस्ट करेंगे। शो का 23 अगस्त से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट शुरू हो जाएगा। केबीसी वीक में पांच दिन यानि सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा। इस बात की जानकारी सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रोमो शेयर करते हुए दी है।

फिल्म फॉर्मेट में तैयार किया गया है प्रोमो

केबीसी-13 के इस प्रोमो को एक फिल्म फॉर्मेट में तैयार किया गया है। जिसकी संकल्पना फिल्मकार नितेश तिवारी ने की है। पहली बार इसे तीन हिस्सों में बनाया गया है। इस फिल्म का शीर्षक ‘सम्मान’ दिया गया है। प्रोमो में दिखाया गया है कि एक ग्रामीण हॉटसीट पर पहुंचता है और अपने सम्मान के लिए फाइट करता है। इस प्रोमो यानि ‘सम्मान’ की शूटिंग मध्‍यप्रदेश में की गई है। इस फिल्‍म में एक्टर ओमकार दास मानिकपुरी प्रमुख भूमिका में हैं। नितेश तिवारी ने ही इसे लिखा और इसका निर्देशन किया है।

प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि पार्ट एक और दो पर जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद। अब हम आपके लिए तीसरे पार्ट #KBCFilmSammaanPart3 की फाइनल सीरीज शेयर कर रहे हैं! 23 अगस्त, रात 9 बजे से केवल सोनी।

 

Scroll to Top