Priyanka, who is resting in London, shares great pictures, jewelery is being discussed a lot

लंदन में आराम फरमा रहीं प्रियंका ने शेयर की शानदार तस्वीरें, ज्वैलरी की हो रही है खूब चर्चा

नई दिल्ली : हॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं अपने फैंस को इसका अपडेट देती रहती हैं. फिलहाल प्रियंका लंदन में अपना एक प्रोजेक्ट पूरा करने में लगी है. यही से प्रियंका ने अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वे बेहद खुबसूरत लग रही हैं. एक पिक में वह बड़ा सनग्लास पहन रखी है और आराम फरमा रही हैं.

इस तस्वीर में प्रियंका एक चेयर पर बैठकर गर्मी का आनंद ले रही हैं. पिक्चर को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा है जस्ट वाइविन. प्रियंका ने कुछ फोटो को जीआईएफ बनाकर पोस्ट की है.

एक दूसरी तस्वीर को प्रियंका ने जीयोटैग्ड किया है और अपने फॉलोअर्स से पूछ रही है, आगे का क्या करना है. तीसरी तस्वीर में प्रियंका का बैक प्रोफाइल नजर आ रहा है. इस तस्वीर के कैप्शन में प्रियंका ने लिखा है, साहसिक काम की तलाश में. प्रियंका ने जितनी तस्वीरें पोस्ट की है वह सब एक ड्रेस की है जिसमें वह व्हाइट शर्ट में नजर आ रही हैं. इसके अलावा उन्होंने गोल्डन ईयरिंग, गोल्डन नेकपीस और चंकी ब्रेसलेट पहन रखी हैं. प्रियंका ने इन तस्वीरों में अपने बालों में पॉनीटेल बनाई है.

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका हाल ही में लंदन आई हैं जहां वह थ्रीलर सीरीज ‘Citadel’ की शूटिंग कर रही हैं. इस सीरीज में प्रियंका एक जासूस की भूमिका निभा रही हैं. इस प्रोजेक्ट के अलावा प्रियंका के पास कई अन्य काम भी है. ‘Text for You’ और ‘Matrix 4’ उनका आगामी प्रोजेक्ट है. टेक्स्ट फॉर यू 2016 की जर्मनी की हिट फिल्म एसएमएस फर डिच पर आधारित है. प्रियंका के इस प्रोजेक्ट को जिम स्ट्रॉस डाइरेक्ट कर रहे हैं. खबर है प्रियंका लंदन में अपनी आत्मकथा Unfinished को भी पूरी कर ली है.

Scroll to Top