Priyanka Gandhi on Mission UP, met porters at Lucknow station and inquired about her well-being

मिशन यूपी पर प्रियंका गांधी, लखनऊ स्टेशन पर कुलियों से मिलकर पूछा हाल-चाल

लखनऊ : आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी काफी सक्रिय हो गई हैं. वे अपने राजनीतिक कार्यक्रमों के दौरान समाज के हर वर्ग से मुलाकात कर उनका हाल चाल जानने की कोशिश में लगी हैं. बाराबंकी में उन्होंने खेत पर महिला किसानों से मुलाकात की थी. अब लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर उन्होंने कुलियों के एक समूह से मुलाकात की.

प्रियंका गांधी लखनऊ से ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. इससे पहले उन्होंने लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर कुलियों के एक ग्रुप से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने उनका हाल जाना. कुलियों ने प्रियंका गांधी को अपनी जीविका से जुड़ी समस्याओं को बताया. साथ ही लॉकडाउन के वक्त स्टेशन बंद होने के चलते उनपर पड़े आर्थिक असर की जानकारी भी उन्होंने प्रियंका को दी. इस दौरान प्रियंका ने उन्हें सरकार आने पर हर संभव देने का भरोसा भी दिलाया.

ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं – प्रियंका गांधी ट्रेन से ललितपुर पहुंचीं. ललितपुर में वे मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात करेंगीं. दरअसल, ललितपुर में खाद के लिए लाइन में लगे एक किसान की हार्टअटैक से मौत हो गई थी. बुंदेलखंड में किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. यहां लोगों को दो- दो दिन तक लाइनों में लगना पड़ रहा है.

प्रियंका ने पहले भी साधा था निशाना – इससे पहले प्रियंका गांधी ने 23 अक्टूबर को ट्वीट कर किसानों के मुद्दों पर सरकार को घेरा था. उन्होंने ट्वीट में दो खबरें शेयर की थीं. एक खबर लखीमपुर खीरी की थी, जहां किसान के धान की खरीद नहीं हो पा रही थी, ऐसे में उसने मंडी में अपने धान में आग लगा दी.

उन्होंने इस दौरान ललितपुर का भी जिक्र किया था. उन्होंने ट्वीट किया था, ”खाद वितरण में कुव्यवस्था के चलते ललितपुर के एक किसान की लाइन में खड़े-खड़े मृत्यु हो गई. यूपी की भाजपा सरकार किसानों को प्रताड़ित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है.”

Scroll to Top