नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी उद्घाटन भाषण भी देंगे। प्रधानमंत्री का ये पूरा प्रोग्राम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।
पीएमओ ने आज होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी है। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये कार्यक्रम सोमवार सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को नेशनल एटॉमिक टाइमस्केल और भारतीय निर्देशक द्रव्य की भी सौगात देंगे।
जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी इसके साथ-साथ पर्यावरण संबंधी मानक प्रयोगशाला की भी नींव रखेंगे। वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद-राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला का आज 75वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर ही नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का आयोजन कर रहा है।