इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है. इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. 8 से 10 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रवासी भारतीय भी इंदौर पहुंच चुके हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथियों का आना भी शुरू हो गया है. सम्मेलन के मद्देनजर इंदौर को खासतौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. दोनों आयोजन 8 से 12 जनवरी तक होंगे.
Pravasi Bhartiya Sammelan: दुल्हन की तरह सजा इंदौर, PM मोदी करेंगे शिरकत, हर इंतजाम होगा खास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विदेश दौरे के दौरान प्रवासी भारतीयों और अन्य को इंदौर आने का आमंत्रण दे चुके हैं. विदेश में इंदौर आने के आमंत्रण का यह वीडियो जमकर वायरल हुआ था. बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सम्मेलन का इंतजामात बेहद खास होने चाहिए. इसके लिए अब इंदौर शहर सज-धजकर पूरी तरह से तैयार हो गया है. एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक कलाकृतियों के साथ ही दीवारों को कैनवास बना दिया गया है. दीवारों पर खूबसूरत पेटिंग की गई हैं. सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों को इंदौर की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने के लिए हर मुमकिन प्रयास किया जा रहा है.
इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेशन सेंटर में यह सम्मलेन आयोजित हो रहा है. यहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं. यहां सिर्फ पासधारकों को ही प्रवेश दिया जाएगा. इन दिनों में यहां आम लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. प्रवासी भारतीयों के शहर पहुंचने से पहले ही विभिन्न लोगों को विशेष स्तर पर प्रशिक्षण दिए गए थे ताकि वे शहर में आने वाले मेहमानों से दुर्व्यवहार न करें. मेहमानों को इंदौर में आकर अपनेपन का अहसास हो.
भोजन में स्नेक्स के तौर पर मक्के की राब, ड्राय फ्रूट शिकंजी, भुट्टे का कीस रतलामी गराडू, सेब खमणी, दही चंदिया आदि शामिल होंगे. वहीं मुख्य भोजन में पनीर अवधी कोरमा, मैथी पालक पापड़, गुजराती आलू, दाल पंचमेल, कढ़ी, गुड़ और घी के साथ बाजरे का खीचड़ा, मोरधन की खिचड़ी, रोटी व बाफला,बादाम का हलवा, खीर, मोहनथाल, कुल्फी, पान और मुखवास शामिल होगा.
जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस भोज में 104 मेहमान शामिल होंगे. इसको लेकर होटल प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है. मेहमानों को भोजन करवाने के लिए विशेष आकर्षक नई क्रॉकरी मंगवाई गई है. इसको लेकर मॉकड्रिल भी की गई है. होटल में स्टाफ कम न हो इसलिए जोधपुर और अन्य जगह से सहयोग के लिए स्पोर्ट स्टाफ को बुलाया गया है.
इंदौर आने वाले मेहमानों को शहर के सभी विशेष स्थानों पर घुमाने के भी खास प्रबंध किये गए हैं. इसमे इंदौर का खजराना गणेश मंदिर, 56 बाजार, चाट चौपाटी और भी अन्य स्थान शामिल हैं. आगामी कुछ दिनों तक शहर के कई प्रमुख मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के खास बंदोबस्त किए गए हैं. इनकी सुरक्षा के लिए दस हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को तैनात किया गया है. शहर के चप्पे चप्पे पर पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है. पोरे मार्ग की निगरानी करने के लिए करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इनसे एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक आने वाले सभी मार्ग कवर होंगे. अस्थाई पुलिस कंट्रोल रूम से इनकी निगरानी की जाएगी.
प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत पहले दिन शुभारंभ अवसर पर 90-90 मिनट के दो सत्र होंगे। दूसरे दिन सत्र 60-60 मिनट के रहेंगे. 8 से 10 जनवरी तक प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा. सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि 11 जनवरी को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का उद्घाटन होगा. कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी को होगा.
Source: Hindi.news18