Pravasi Bharatiya Sammelan: Temple decorated like a bride, PM Modi will attend, every arrangement will be special

Pravasi Bhartiya Sammelan: दुल्हन की तरह सजा इंदौर, PM मोदी करेंगे शिरकत, हर इंतजाम होगा खास

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में 8 जनवरी से प्रवासी भारतीय सम्मेलन की शुरुआत होने वाली है. इस 17वें प्रवासी भारतीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. 8 से 10 जनवरी तक होने वाले सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रवासी भारतीय भी इंदौर पहुंच चुके हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शिरकत करने वाले अतिथियों का आना भी शुरू हो गया है. सम्मेलन के मद्देनजर इंदौर को खासतौर पर दुल्हन की तरह सजाया गया है. सम्मलेन के लिए 10 हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 जनवरी से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा. दोनों आयोजन 8 से 12 जनवरी तक होंगे.

Scroll to Top